दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NEET EXAM : सांगली में नीट परीक्षा देने आए छात्र आपस में कपड़े बदलने के बाद दे सके परीक्षा, अभिभावकों में आक्रोश - Sangli Maharashtra

महाराष्ट्र के सांगली में नीट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के द्वारा आपस में कपड़े बदलने के बाद ही परीक्षा में शामिल होने दिया गया. इस दौरान छात्राओं को कापी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. घटना को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है.

NEET EXAM
नीट परीक्षा

By

Published : May 10, 2023, 5:18 PM IST

सांगली (महाराष्ट्र) :नीट परीक्षा के दौरान छात्रों से आपस में कपड़े बदलने के बाद ही परीक्षा देने की अनुमति दिए जाने पर अभिभावकों ने आक्रोश जताया है. बता दें कि देशभर में नीट की परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी. इसी दौरान सांगली में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सांगली शहर के कस्तूरबा वालचंद कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए उनके कपड़े बदलने के लिए कहा गया. फलस्वरूप परीक्षा देने आई छात्राओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. लेकिन उनको भी आपस में कपड़े बदलने के बाद ही शामिल होने दिया गया.

वहीं परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थियों के बाहर आने पर उनके अभिभावकों के द्वारा कपड़े बदले होने के बारे में पूछे जाने पर छात्रों ने जानकारी दी. इस पर अभिभावकों ने रोष जताते हुए इसे बेहद गलत बताया है. साथ ही घटना को लेकर कुछ अभिभावकों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में शिकायत दर्ज कराई है. मामले को लेकर आक्रोशित छात्राओं के माता-पिता ने सवाल उठाया है कि क्या इस तरह की जांच कराकर लड़कियों से आपस में कपड़े बदलवाना उचित है. साथ ही लड़कियों के कपड़े बदलने में उनकी सुरक्षा का कितना ध्यान रखा गया आदि.

इसी क्रम में मिराजी के एक अभिभावक ने इस बारे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से शिकायत की है. इस बारे में उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने नेट की परीक्षा दी थी, उसका नंबर शहर के एक कॉलेज में दिया गया था, हम जिला परीक्षा केंद्र के बाहर इंतजार कर रहे थे. साढ़े पांच बजे परीक्षा खत्म होने के बाद वह बाहर आई. उस समय, हमने उसे दूसरे कपड़ों को देखकर उससे पूछा तो उसने बताया कि जब परीक्षा केंद्र में घुसी और हमारी जांच की गई. इसके बाद उसे अपने कपड़े बदलने के लिए कहा गया, इसी प्रकार बाकी लड़कियों और लड़कों को भी अपने कपड़े बदलने के लिए निर्देशित किया गया. अभिभावक ने कहा कि इस पर लड़कियों और लड़कों ने आपस में कपड़े बदलकर परीक्षा दी.

उन्होंने कहा कि हमने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही पूछा है कि इस तरह का नियम कैसे होता है और ऐसे नियम कैसे हो सकते हैं. अन्य अभिभावकों ने भी इसी तरह की शिकायत की है. इस बीच, सांगली में इस चौंकाने वाली घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उसका परीक्षा से कोई लेना-देना नहीं है, केवल परीक्षा के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को जगह प्रदान की गई थी. हालांकि सवाल खड़ा हो गया है कि घटना के लिए कौन जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें -NEET UG 2023: गड़बड़झाले के बाद NTA ने दोबारा जारी किए Admit Card

ABOUT THE AUTHOR

...view details