दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज समय की जरूरत है लॉजिस्टिक्स की लागत घटाना : गोयल - मैरिटाइम इंडिया समिट 2021

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि आज समय की जरूरत है कि देश में लॉजिस्टिक्स सेवा (माल पहुंचाने की सेवा) की लागत को घटाया जाए. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

पीयूष गोयल
पीयूष गोयल

By

Published : Mar 4, 2021, 6:38 AM IST

नई दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि आज समय की जरूरत है कि देश में लॉजिस्टिक्स सेवा (माल पहुंचाने की सेवा) की लागत को घटाया जाए.

उन्होंने कहा कि यदि लॉजिस्टिक्स की लागत ऊंची रहती है, तो भारत प्रतिस्पर्धी नहीं बन सकता.

गोयल ने बुधवार को मैरिटाइम इंडिया समिट में कहा कि सागरमाला परियोजना में निवेश से देश के समुद्री नौवहन ढांचे में सुधार होगा, ढुलाई गलियारों का विस्तार होगा तथा इससे ढुलाई की लागत अधिक दक्ष हो सकेगी.

उन्होंने कहा कि इससे लॉजिस्टिक्स की मौजूदा लागत को नीचे लाने में मदद मिलेगी, जो अभी 13 से 14 प्रतिशत बैठती है.

उन्होंने कहा कि इस निवेश से लागत को अधिक स्वीकार्य बेंचमार्क आठ प्रतिशत पर लाने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें-शशिकला का राजनीति से संन्यास, फैसले ने सबको चौंकाया

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि यह आज समय की जरूरत है, जब तक लॉजिस्टिक्स की लागत ऊंची रहेगी, भारत प्रतिस्पर्धी नहीं रह सकता.

सागरमाला परियोजना का लक्ष्य देश के तटीय क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार लाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details