दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांच राज्यों के करीब आठ लाख मतदाताओं ने दबाया 'नोटा' का विकल्प - नोटा चुनने वाले मतदाता

इस बार के विधानसभा चुनावों में करीब आठ लाख मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में यह बात सामने आई है.

voters opted for nota
नोटा चुनने वाले मतदाता

By

Published : Mar 11, 2022, 7:45 AM IST

नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले करीब आठ लाख मतदाताओं ने मतदान के वक्त 'उपरोक्त में से कोई नहीं' यानी नोटा का विकल्प चुना. यह जानकारी, चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों में सामने आई है. अगर राज्यों की बात करें तो मणिपुर में कुल मतदाताओं में से 10,349 (0.6 प्रतिशत) लोगों ने नोटा के विकल्प का इस्तेमाल किया. इसी तरह गोवा में 10,629 मतदाताओं (1.1 फीसदी) ने इस विकल्प का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें-गोरखपुर: मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर किया मतदान, सेल्फी पॉइंट पर खिंचवाया फोटो

वहीं राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले उत्तर प्रदेश, जहां सबसे अधिक 403 विधानसभा सीटें हैं, वहां 621,186 मतदाताओं (0.7 प्रतिशत) ने ईवीएम में नोटा के विकल्प का बटन दबाया. उधर उत्तराखंड में नोटा के विकल्प का चयन करने वाले लोगों की संख्या 46,830 (0.9 फीसदी) रही. इसके साथ ही पंजाब में 1,10,308 मतदाताओं (0.9 प्रतिशत) ने नोटा का विकल्प चुना. इस तरह कुल पांच राज्यों में 7,99,302 मतदाताओं ने इस विकल्प को चुनकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details