कोडरमा:जिले के लोकाई स्थित गोसाईं टोला और बलरोटांड़ में फूड प्वाइजनिंग से करीब चार दर्जन महिलाएं और बच्चे बीमार हो गए हैं. फिलहाल सभी बीमार बच्चों और महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया है. जहां फूड प्वाइजनिंग से बीमार बच्चों और महिलाओं का इलाज किया जा रहा है. कोडरमा डीसी के मुताबिक करीब 70 लोग बीमार हैं.
कोडरमा में फूड प्वाइजनिंग से करीब 70 लोग बीमार, गोलगप्पे खाने से बिगड़ी तबीयत - Food Poisoning By Eating Golgappa
कोडरमा में फूड प्वाइजनिंग से करीब 70 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित महिलाओं और बच्चों को सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों की निगरानी में बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है. Nearly 70 people fall ill due to food poisoning.
Published : Oct 21, 2023, 2:41 PM IST
|Updated : Oct 21, 2023, 3:07 PM IST
गुपचुप खाने के बाद महिलाओं और बच्चों की बिगड़ी तबीयतःबताया जाता है कि गांव में गुपचुप (गोलगप्पा ) बेचने वाला आया हुआ था. इस दौरान गांव के कई लोगों ने गुपचुप खाया. जिसके बाद से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते कई लोगों को उल्टी और दस्त होने लगा. जिसके बाद आनन-फानन में सभी बीमार लोगों को सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया. जहां फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित लोगों का इलाज चल रहा है.
बीमार महिलाओं और बच्चों का हाल जानने अस्पताल पहुंची उपायुक्तः इधर, घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया. कोडरमा की उपायुक्त मेघा भारद्वाज और एसडीओ संदीप मीना सदर अस्पताल पहुंचे और बीमार बच्चों और महिलाओं का हाल जाना. उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने चिकित्सकों को मरीजों का सही ढंग से इलाज करने का निर्देश दिया है.
सदर अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गईः वहीं सदर अस्पताल में बीमार बच्चों और महिलाओं का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रमोद ने बताया कि गुपचुप खाने से महिलाओं और बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हुआ है. बीमारों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. इधर, मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सदर अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टरों को इलाज के लिए लगाया गया है.