मुंबई:विशेष एनडीपीएस अदालत ने क्रूज ड्रग्स मामले में प्रमुख गवाह केपी गोसावी का बयान दर्ज करने के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) की याचिका खारिज कर दी है. एनडीपीएस कोर्ट ने एनसीबी को पुणे कोर्ट जाने की सलाह दी है. एनसीबी ने यरवदा सेंट्रल जेल जाकर केपी गोसावी का जवाब रिकॉर्ड करने की अनुमति मांगी थी.
गोसावी को पुणे पुलिस ने कुछ दिन पहले 2018 में धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया है. गोसावी फिलहाल पुणे पुलिस की हिरासत में है. न्यायाधीश वी.वी. पाटिल ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि गोसावी फिलहाल पुणे पुलिस की हिरासत में है, एनसीबी को अपना जवाब दर्ज करने के लिए पुणे की अदालत में आवेदन करना चाहिए.