अहमदाबाद :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Senior Congress leader Manish Tewari) ने आज (शुक्रवार) दावा किया कि वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में कुल राजकोषीय घाटे के 32 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाने के कारण केंद्र की राजग सरकार 'दिवालिया' हो चुकी है.
उन्होंने यह भी कहा कि 'अच्छे दिन' का वादा करके सत्ता में आने वाली नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) ने देश की अर्थव्यवस्था (country economy) को तबाह कर दिया और इसके सात वर्षों के कार्यकाल में देखा गया है कि अर्थव्यवस्था के चार बुनियादी स्तम्भ-निवेश, रोजगार, बचत और उपभोग में पूरी तरह गिरावट आ गई है.
पढ़ें-पश्चिम बंगाल में संविधान नहीं व्यक्ति विशेष का राज : गौरव भाटिया
लोकसभा सदस्य तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, संप्रग सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की. बहरहाल, राजग सरकार में वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 का कुल राजकोषीय घाटा 32 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसका मतलब यह कि सरकार दिवालिया हो चुकी है.
उन्होंने यह दावा भी किया कि संप्रग सरकार में 27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले थे, लेकिन पिछले सात वर्षों में 23 करोड़ भारतीय नागरिक गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं.