श्रीनगर: राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की ओर से (एनसीपीसीआर) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के डीजीपी को पत्र लिखकर ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है.
एनसीपीसीआर ने जेके डीजीपी को लिखा पत्र
एनसीपीसीआर ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को पत्र लिखकर ट्विटर इंडिया के एमडी और कंपनी के पॉलिसी मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी
पत्र में लिखा गया है एक बच्चा हवा में फायरिंग कर रहा है और उसे ऐसा करने के लिए 4-5 लोग प्रोत्साहित कर रहें हैं.
इस पर ट्विटर इंडिया (Twitter India) के एमडी मनीष माहेश्वरी और ट्विटर इंडिया पॉलिसी मैनेजर शगुफ्ता कामरान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया गया है.