मुंबई : एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी में सीट आवंटन, बिलकिस बानो मामले समेत कई मुद्दों पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो मामले में कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. इससे आम आदमी को सहारा मिला है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला राज्य को भेज दिया है. पवार ने कहा कि इंडिया अलायंस दिल्ली में प्रारंभिक बैठक कर रही है. इसमें अंतिम निर्णय लिए जाएंगे. पवार ने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से राम मंदिर के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि राम आस्था के केंद्र हैं. मुझे अयोध्या का निमंत्रण नहीं मिला है. मुझे निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि वह भीड़ में नहीं जाएंगे, समय आएगा तो वह अयोध्या जाएंगे.
एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में अंतिम निर्णय लिए जाएंगे. बैठक में एनसीपी की ओर से जीतेंद्र अवध मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि बहुजन अघाड़ी के प्रकाश अंबेडकर और वाम दलों के नेताओं को भी इसमें आमंत्रित किया जाना चाहिए. बैठक में आगामी चुनावों के लिए मिलकर काम करने को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही सीटों के बंटवारे को लेकर सभी पार्टियां ज्यादा सीटों की मांग करती हैं, बैठक में इसको लेकर प्रत्येक पार्टी अपना पक्ष रखेंगी.