दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शरद पवार ने कहा- अयोध्या जाने का निमंत्रण नहीं मिला, लेकिन समय आने पर वहां जाएंगे

NCP President Sharad Pawar : एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि उन्हें अयोध्या में राम मंदिर के उद्धाटन अवसर का निमंत्रण नहीं मिला है. लेकिन समय आने पर वह वहां जाएंगे. इसके अलावा पवार ने बिलकिस बानों मामले पर कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया. पढ़िए पूरी खबर... Ram Mandir Ayodhya

Sharad Pawar
शरद पवार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 3:21 PM IST

मुंबई : एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी में सीट आवंटन, बिलकिस बानो मामले समेत कई मुद्दों पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो मामले में कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. इससे आम आदमी को सहारा मिला है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला राज्य को भेज दिया है. पवार ने कहा कि इंडिया अलायंस दिल्ली में प्रारंभिक बैठक कर रही है. इसमें अंतिम निर्णय लिए जाएंगे. पवार ने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से राम मंदिर के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि राम आस्था के केंद्र हैं. मुझे अयोध्या का निमंत्रण नहीं मिला है. मुझे निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि वह भीड़ में नहीं जाएंगे, समय आएगा तो वह अयोध्या जाएंगे.

एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में अंतिम निर्णय लिए जाएंगे. बैठक में एनसीपी की ओर से जीतेंद्र अवध मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि बहुजन अघाड़ी के प्रकाश अंबेडकर और वाम दलों के नेताओं को भी इसमें आमंत्रित किया जाना चाहिए. बैठक में आगामी चुनावों के लिए मिलकर काम करने को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही सीटों के बंटवारे को लेकर सभी पार्टियां ज्यादा सीटों की मांग करती हैं, बैठक में इसको लेकर प्रत्येक पार्टी अपना पक्ष रखेंगी.

ईडी के द्वारा शिवसेना ठाकरे विधायक रवींद्र वायकर के घर पर छापेमारी को लेकर शरद पवार ने कहा कि जब तक दिल्ली में सरकार नहीं बदलती है तब तक यह क्रम जारी रहेगा. शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले पर शरद पवार ने कहा कि अगर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं तो इसमें संदेह की गुंजाइश है. उन्होंने कहा कि अयोग्यता मामले पर नतीजे आने के बाद ही टिप्पणी की जा सकती है. वहीं अजीत पवार के द्वारा उम्र को लेकर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें जो ठीक लगे वो बोल सकते हैं. विपक्ष ने मेरी कार्यकुशलता और काम करने के तरीकों पर सवाल नहीं उठाया है.

ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव से पहले देश में भाजपा के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है: शरद पवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details