दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NCP अध्यक्ष शरद पवार को मिली फोन पर जान से मारने की धमकी - Sharad Pawar received death threat over phone

NCP अध्यक्ष शरद पवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है.

NCP President Sharad Pawar
शरद पवार

By

Published : Dec 13, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 11:55 AM IST

मुंबई:NCP अध्यक्ष शरद पवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के सिल्वर ओक स्थित आवास पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 294,506(2) के तहत मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू की.

पढ़ें: चीनी सेना से झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की अहम बैठक

इससे पहले मई के महीने में भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को कुछ दिन पहले यहां सोशल मीडिया पर 'मौत की धमकी' मिली, जिसे लेकर महा विकास अघाड़ी सरकार में हड़कंप मच गया है. एनसीपी सुप्रीमो का जिक्र करते हुए मराठी में 11 मई की धमकी में कहा गया कि बारामती के 'गांधी' और बारामती के लिए नाथूराम गोडसे तैयार करने का समय आ गया है. ट्वीट निखिल भामरे द्वारा पोस्ट किया गया था, जिसमें यह भी लिखा था, 'बारामती अंकल, क्षमा करें.'

Last Updated : Dec 13, 2022, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details