मुंबई:राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 24 साल पूरे होने के मौके पर पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बड़ा ऐलान किया है. शरद पवार ने सांसद सुप्रीम सुले को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. साथ ही प्रफुल्ल पटेल भी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. शरद पवार ने सुप्रिया को महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी सौंपी है. शरद पवार ने दोनों नामों का ऐलान किया है.
अजित पवार को झटका:राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ का यह ऐलान अजित पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अजित खुद पार्टी के अध्यक्ष पद के दावेदार थे लेकिन अभी वे महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.
शरद पवार ने दिया था इस्तीफा:पिछले दिनों ही एनसीपी चीफ ने शरद पवार ने पार्टी प्रमुख की जिम्मेदारी छोड़ने का ऐलान किया था लेकिन बाद में पवार ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी और नेताओं के मनाने के बाद अपना फैसला वापस ले लिया था. अब पार्टी में दो नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर हाईकमान ने चौंका दिया है.
राकांपा के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की अध्यक्ष भी बनीं सुप्रिया सुले : कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका के अलावा सुले राकांपा के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की अध्यक्ष और महाराष्ट्र, हरियाणा पंजाब के साथ-साथ पार्टी की महिला, युवा और छात्र इकाई की प्रभारी भी होंगी. केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण विभिन्न चुनावों के लिए उम्मीदवारों पर निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. शनिवार को नयी जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद सुले ने राकांपा को मजबूत करने और नागरिकों के लिए देश की सेवा करने के सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया.