श्रीनगर :नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष ( National Conference president ) और सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव (assembly elections) जरूर लड़ेगी. साथ ही उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए अपना संघर्ष भी जारी रखेगी.
श्रीनगर में अपने पिता शेख अब्दुल्ला की 39 वें पुण्यतिथि (death anniversary) के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि विधानसभा चुनाव कब होंगे. उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में उत्साह के साथ भाग लेगी.'
उन्होंने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा बहाल करने और 35A की वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.