लोहरदगा:झारखंड केलोहरदगा जिला (Lohardaga district in jharkhand) स्थित सीमावर्ती क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने उत्पात मचाया है. हार्डकोर नक्सली और मोस्ट वांटेड रविंद्र गंझू के दस्ताने एक दर्जन वाहनों को फूंक डाला है. यह घटना माइंस एरिया की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना के बाद सभी वाहन चालक मौके से फरार हो गए हैं.
लोहरदगा-गुमला जिले के सीमावर्ती गुरदरी थाना क्षेत्र के कुजाम माइंस में नक्सलियों ने शुक्रवार शाम 7.30 बजे जमकर उत्पात मचाया है. लोहरदगा-गुमला जिले के सीमावर्ती गुरदारी थाना क्षेत्र के कुजाम माइंस में चार नंबर खंता में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के हथियारबंद दस्ता पहुंचा और एक-एक कर दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला. नक्सलियों ने यहां पर माइनिंग से जुड़े एनकेसीपीएल कंपनी के वाहनों को आग के हवाले किया है. जिससे कंपनी को 10 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान होने की बात बताई जा रही है. सूचना के अनुसार घटना को अंजाम भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू के दस्ता ने लेवी के के लिए किया है.
रविंद्र गंझू की तलाश न सिर्फ लोहरदगा-गुमला और लातेहार जिले के पुलिस कर रही है, बल्कि झारखंड पुलिस के मोस्ट वांटेड नक्सली को झारखंड पुलिस को इसकी तलाश है. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों का दस्ता वहां से जंगल के रास्ते निकल गया. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस की ओर से क्षेत्र में घेराबंदी का प्रयास किया जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है.