नारायणपुर: जिले के खोड़गांव-अंजरेल पहाड़ी पर बीएसएफ कैम्प सुरक्षा में सर्चिंग कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों की काउंटर फायरिंग में नक्सली भाग खड़े हुए. बीएसएफ के जवानों पर एरिया वैपन और रॉकेट लॉन्चर से नक्सलियों ने अटैक किया था. लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. एहतियातन पुलिस ने सभी कैंपों को अलर्ट कर दिया है. इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने की है.
माइंस एरिया पर सुरक्षा में तैनात जवान सर्चिंग कर रहे थे. शनिवार देर शाम 7:15 बजे के करीब नक्सली वारदात में आधे घंटे तक फायरिंग हुई. जवानों के द्वारा जवाबी कार्रवाई करने के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. बीएसएफ के जवानों के द्वारा राकेट लॉन्चर से नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं.