बस्तर: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ में हुए बड़े नक्सली घटनाओं के मास्टरमाइंड संजय दीपक राव को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संजय दीपक राव नक्सल संगठन के केंद्रीय कमेटी का सदस्य है. जिसके ऊपर पुलिस ने 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. छत्तीसगढ़ के अलावा यह आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल समेत साउथ के इलाकों में सक्रिय था. पूछताछ में इससे कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. इस मामले में जांच के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस हैदराबाद जाएगी
कैसे हुई नक्सली संजय दीपक राव की गिरफ्तारी? : जानकारी के अनुसार, संजय दीपक राव लंबे समय से बीमार चल रहा था. वह अपना इलाज करवाने के लिए हैदराबाद के एक अस्पताल पहुंचा हुआ था. इस दौरान इसकी जानकारी तेलंगाना पुलिस को खुफिया तौर पर मिली. जिसके बाद टीम ने अस्पताल की घेराबंदी कर संजय दीपक राव को धर दबोचा.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी (Naxalite Sanjay Deepak Rao Arrested) : बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया, "गिरफ्तार नक्सली संजय दीपक राव बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में हुई घटनाओं में शामिल रहा है. वह ताड़मेटला, रानीबोदली, झीरम घाटी की बड़ी घटनाओं का मास्टरमाइंड भी है. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के लिए बस्तर पुलिस की एक टीम भी हैदराबाद जाएगी और उससे पूछताछ करेगी. क्योंकि लंबे समय तक संजय दीपक राव बस्तर में सक्रिय था और बस्तर के बड़े नक्सलियों के बारे में राव खुलासा कर सकता है.