नारायणपुर : जिला नारायणपुर में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कई नक्सली मुख्यधारा में वापस लौटे हैं. छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर नक्सली घर वापसी कर रहे हैं. नक्सली कैंप में अमानवीय,आधारहीन विचारधारा और शोषण से तंग आकर नक्सली समाज की मुख्य धारा में लौट रहे हैं. इसी कड़ी में एक और नक्सली ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है.नक्सली ने बिना हथियारों के एसपी के सामने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाला नक्सली साल 2009 से सक्रिय था.
नक्सली ने किया सरेंडर : प्रतिबंधित नक्सली संगठन के कुतूल एलओएस कमाण्डर के तौर पर कार्यरत मोटू राम मण्डावी उर्फ मनोज मण्डावी ने एसपी पुष्कर शर्मा के सामने सरेंडर किया है.नक्सली ग्राम मरामेटा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर का निवासी है. आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के तहत एसपी ने 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी.इसके बाद नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत सहायता दी जाएगी. नक्सली को सरेंडर कराने में डीआरजी नारायणपुर टीम का विशेष योगदान रहा है.