बीजापुर में नक्सल एनकाउंटर, माओवादियों की क्रॉस फायरिंग में नवजात की मौत, महिला और 2 डीआरजी जवान घायल - नक्सल एनकाउंटर
encounter in Bijapur छत्तीसगढ़ में नए साल के पहले दिन नक्सली वारदात की खबर आई है. यहां बीजापुर में सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान गोलीबारी में एक 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई. जबकि उसकी मां और दो डीआरजी जवान घायल हो गए. newborn died in firing
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नए साल के पहले दिन नक्सली घटना घटनी है. यहां के गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में फायरिंग और क्रॉस फायरिंग के दौरान एक 6 महीने की नवजात बच्ची की मौत हो गई. इस घटना में इस बच्ची की मां घायल हो गई. फायरिंग में दो डीआरजी जवान भी घायल हुए हैं.
सोमवार शाम की घटना: बीजापुर में गंगालूर के मुतवंडी गांव में यह नक्सल एनकाउंटर हुआ. इस एनकाउंटर में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए. जबकि नक्सलियों की क्रॉस फायरिंग में गांव की 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मां को हाथ में गोली लगी है. घटना के बाद पीड़ित परिवार की मदद के लिए सुरक्षाबलों की टीम गांव में मौजूद है. महिला का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है.
डीआरजी के दो जवान हुए घायल: इस घटना में डीआरजी के दो जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों का इलाज बीजापुर के जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. मौके पर फोर्स को सर्चिंग के लिए रवाना कर दिया गया है. फोर्स के पहुंचने के बाद से इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है. सर्चिंग के बाद और स्थिति क्लीयर हो पाएगी.
कई नक्सलियों को गोली लगने का दावा: इस घटना के बाद सुरक्षाबलों और बीजापुर पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि कई नक्सलियों को गोली लगी है. मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव चन्द्रन्ना और उसके कई सदस्य घायल हुए हैं. लेकिन कितने माओवादी घायल हुए हैं. इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. इलाके में सर्चिंग जारी है. मुठभेड़ स्थल पर डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं. उसके बाद इस नक्सल एनकाउंटर में बड़ा खुलासा हो सकता है.