मुंबई : मुंबई ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र सरकार और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, इस तरह के आरोप हमपर आजतक किसी ने नहीं लगाए हैं. आपको जानकारी देने वाले लोग कच्चे खिलाड़ी हैं. कल सुबह 10 बजे देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड के खेल का खुलासा करुंगा.
देवेंद्र फडणवीस के पलटवार पर नवाब मलिक आज गिराएंगे 'हाइड्रोजन बम'
14:13 November 09
नवाब मलिक ने दी सफाई
नवाब मालिक ने कहा, देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, दीवाली के बाद फटाखे फोड़ेंगे. नवाब मालिक ने कहा, मुझ पर 62 साल के जीवन में, या लोकप्रतिनिधि के तौर पर कभी किसी ने आरोप नहीं लगाए. आपको (देवेंद्र फडणवीस) जानकारी देने वाले कच्चे खिलाड़ी हैं. कल सुबह 10 बजे देवेंद्र का अंडरवर्ल्ड का क्या खेल है इसकी जानकारी देंगे. देवेंद्र आपका बम तो फूटा ही नहीं. अब नवाब मलिक बम नहीं, हाइड्रोजन बम गिराएगा. कल तक का इंतजार कीजिए.
उन्होंने कहा, एक माहौल खड़ा किया गया कि नवाब मलिक के बम ब्लास्ट के आरोपियों से संबंध हैं. आज एक जगह को लेकर आपने लोगों के सामने कुछ कागज रखे कि हमने 1.5 लाख फुट जमीन कौड़ी मोल माफिया के जरिए खरीदी.
पढ़ें :-नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड से रिश्ता दिखता है : देवेंद्र फडणवीस