दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह का निधन, कर्बला तालकटोरा में होंगे सुपुर्द ए खाक - नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह का निधन

नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह का मंगलवार देर रात निधन हो गया. उन्होंने राजधानी लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल में अंतिम सांस ली. नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह को कर्बला तालकटोरा में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह
नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह

By

Published : Apr 19, 2023, 6:29 AM IST

लखनऊ: नवाबीन ए अवध जाफर मीर अब्दुल्लाह का मंगलवार रात निधन हो गया. नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह की राजधानी के विवेकानंद अस्पताल में लंबे समय से डायलिसिस चल रही थी. उनकी काफी समय से तबीयत खराब चल रही थी. राजधानी के कर्बला तालकटोरा में उन्हें बुधवार दोपहर सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह के निधन से राजधानी में गहरा शोक है. वह पुराने लखनऊ के शीशमहल इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे. हाल ही में उनकी पत्नी का देहांत हो गया था. नवाब साहब के भाई मसूद अब्दुल्लाह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उनका इलाज विवेकानंद अस्पताल में चल रहा था और यहीं पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. नवाब साहब के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शोक जताया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. वहीं, अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर नवाब जाफर को याद किया है. परिवार के लोगों ने बताया कि उनकी बेटी लखनऊ से बाहर है, जिसके आने के बाद ही तदफीन होगी. नवाब जाफर लखनऊ की मशहूर शख्सियतों में से एक थे. उनको इतिहास की बहुत जानकारी थी और नवाबों की हिस्ट्री से लेकर लखनऊ के खान-पान और इमारतों पर उनके बयान लिए जाते थे. विदेशी मीडिया भी लखनऊ के जायके और उसके इतिहास पर नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह से इंटरव्यू करना नहीं भूलती थी. वह लखनऊ के प्रतिष्ठित स्कूल लॉ मार्टीनियर कॉलेज से पढ़े थे.

यह भी पढ़ें:सपा सांसद बर्क ने सरकार से अतीक के नाबालिग लड़कों को न मारने की मांगी गारंटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details