कोच्चि :महाराष्ट्र के एक नौसेना अधिकारी की केरल के कोट्टायम जिले में मर्मला झरने के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने से मौत हो गई. वह केरल के दौरे पर आए आठ सदस्यीय दल का हिस्सा थे. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणी नौसेना कमान से जुड़े 28 वर्षीय लेफ्टिनेंट अभिषेक कुमार (Lt. Abhishek Kumar) अचानक झरने से हुए पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए. कुमार मूल रूप से लखनऊ (Lucknow) के रहने वाले थे.