दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में नौसेना अधिकारी की डूबने से मौत - navy officer drowns

महाराष्ट्र के एक नौसेना अधिकारी (navy officer) की केरल के कोट्टायम जिले में मर्मला झरने के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने से मौत हो गई. वह केरल के दौरे पर आए आठ सदस्यीय दल का हिस्सा थे. पढ़ें पूरी खबर...

केरल में नौसेना अधिकारी की डूबने से मौत
केरल में नौसेना अधिकारी की डूबने से मौत

By

Published : Aug 1, 2021, 8:17 PM IST

कोच्चि :महाराष्ट्र के एक नौसेना अधिकारी की केरल के कोट्टायम जिले में मर्मला झरने के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने से मौत हो गई. वह केरल के दौरे पर आए आठ सदस्यीय दल का हिस्सा थे. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणी नौसेना कमान से जुड़े 28 वर्षीय लेफ्टिनेंट अभिषेक कुमार (Lt. Abhishek Kumar) अचानक झरने से हुए पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए. कुमार मूल रूप से लखनऊ (Lucknow) के रहने वाले थे.

पढ़ेंं :द्वारका: तालाब में डूबने से 14 साल के किशोर की मौत'

उन्होंने कहा कि पुलिस, दमकल विभाग और स्थानीय लोगों द्वारा की गई गहन तलाश के बाद अधिकारी का शव निकाला जा सका.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details