नई दिल्ली :सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने पिछले महीने एक गुप्त अभियान में कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें नौसेना के दो सेवानिवृत्त कर्मियों और नौसेना अधिकारी के अलावा कई निजी व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था.
उन्होंने कहा कि अब तक एजेंसी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद सहित अन्य 19 स्थानों पर तलाशी ली है. जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं. साथ ही आगे की जांच की जा रही है.
सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि ऐसा आरोप है कि कमांडर ने कथित अवैध संतुष्टि के लिए दो सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ मिलकर केजी श्रेणी की पनडुब्बियों के चल रहे आधुनिकीकरण परियोजना के बारे में महत्वपूर्ण विवरणों पर चर्चा की थी.