पणजी :केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक ने सोमवार को कहा कि देश के समुद्री अधिकारक्षेत्र में सुरक्षा एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय नौसेना ने कोविड-19 संकट के दौरान उच्च अभियानगत क्षमता बनाए रखी और उसकी मुद्रा युद्ध के लिए तैयार जैसी रही.
नाईक यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर वास्को के समीप आईएनएस हंसा सैन्य अड्डे पर पहली स्वदेशी तकनीकी से विकसित उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एमके तृतीय को भारतीय नौसेना के एयर स्क्वाड्रन 323 के बेड़े में शामिल करने के बाद एक कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे.
मंत्री ने कहा कि पिछले साल कई चुनौतियां आईं. उन्होंने कहा कि सर्वत्र चुनौतियों के अलावा देश ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति तथा कोविड-19 महामारी के कारण पड़ने वाले सुरक्षा प्रभावों को देखा. साथ ही इस बात को भी देखा कि इस महामारी ने किस प्रकार अभियानगत, आर्थिक एवं सामाजिक परिदृश्य पर असर डाला.