पटियाला के डीएसपी संदीप सिंगला चंडीगढ़: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़ी अहम खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक अनजान शख्स को उनके घर की छत पर देखा गया है. इस बात की जानकारी खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके दी है. सिद्धू ने दावा किया है कि पटियाला के उनके घर की छत पर एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया था.
पुलिस ने दर्ज किया मामला: मामले की जांच कर रही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पटियाला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे मामले में नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू ने बताया कि उनके नौकर राजू ने कहा कि घर पर कोई आया था. वहीं, पटियाला के डीएसपी संदीप सिंगला ने कहा कि सिद्धू के नौकर के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास लगे कैमरों की जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि 1988 के रोड रेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू 1 अप्रैल को पटियाला जेल में 317 दिन बिताने के बाद बाहर आए थे. इसके बाद उन्होंने राज्य की आप सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा था. सिद्धू ने कहा है कि पंजाब को कमजोर करके कोई भी सरकार मजबूत नहीं बन सकती. यह भी याद रहे कि नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल से बाहर आने के बाद सिद्धू मूसेवाला के परिवार से भी मुलाकात की थी. सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल मई के महीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की 'आप' सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीट के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे भूरे रंग के कंबल में लिपटा एक अज्ञात संदिग्ध उनके घर की छत पर देखा गया. सिद्धू ने कहा कि मेरे नौकर ने शोर मचाया और जिसके बाद संदिग्ध तुरंत मौके से फरार हो गया. सिद्धू ने इस बारे में डीजीपी और एसएसपी पटियाला को भी अवगत करा दिया है. गौरतलब है कि 1988 के रोड रेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू एक अप्रैल को पटियाला जेल में 317 दिन बिताने के बाद बाहर आए थे. हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ सजा सुनाई थी. इस सजा को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.
ये भी पढ़ें- CBI summons to Kejriwal: AAP नेता संजय सिंह बोले- देश में दो शाह हैं, एक अमित शाह और दूसरा तानाशाह