दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम केजरीवाल पर लगे आरोपों की करेगी जांच

राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम आज दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर बने धरना स्थल का दौरा करेगी. जहां कैमरे से महिलाओं की निजता के अधिकार के हनन की जांच की जाएगी.

राष्ट्रीय महिला आयोग
राष्ट्रीय महिला आयोग

By

Published : Dec 15, 2020, 10:05 AM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रीयराजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर बने धरना स्थल पर सीसीटीवी लगाए जाने का मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया है. भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम मंगलवार को यानी आज मुख्यमंत्री आवास के बाहर बने धरना स्थल का दौरा करेगी. जहां कैमरे से महिलाओं की निजता के अधिकार के हनन की जांच की जाएगी.

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि निगम की महिला नेताओं के बैठने और सोने के स्थान पर मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा कैमरे लगाए जा रहे हैं, केजरीवाल महिलाओं के अपमान का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं.

केजरीवाल ने किया महिलाओं का अपमान
नवीन कुमार ने कहा कि राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन इस कारण से निगम की महिला नेताओं की निजता का हनन करना सरासर गलत है. निगम की महिला नेताओं के बैठने व सोने के स्थान पर कैमरे लगवा कर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ओछी हरकत का परिचय दिया है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं में महिलाओं के अपमान करने से लेकर उनका शोषण करने तक की प्रवृत्ति शुरू से रही है. आम आदमी पार्टी में ऐसे नेताओं की लंबी फेरहिस्त है और सभी को मुख्यमंत्री केजरीवाल का खुला संरक्षण प्राप्त है.

महिला आयोग पहुंचा था भाजपा का प्रतिनिधिमंडल
दिल्ली प्रदेश भाजपा के महिला मोर्चा की अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग से मिलकर ज्ञापन सौंपा था. इसमें धरना स्थल के पास सीसीटीवी लगाने के मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details