दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति कोविंद ने 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया

शिक्षक दिवस के माैके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशभर से 44 शिक्षकों को रविवार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया. पढ़ें पूरी खबर...

president kovind
president kovind

By

Published : Sep 5, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 9:50 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षण के नये तरीके विकसित करने में योगदान देने के लिए देशभर से 44 शिक्षकों को रविवार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया.

रामनाथ कोविंद का संबोधन
कंगकना किशोर दत्ता सम्मानित
नागराज सीएम सम्मानित

राष्ट्रीय स्तर का यह पुरस्कार देश में कुछ सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के अनोखे योगदान को और उन लोगों को सम्मानित करने के लिए शिक्षक दिवस के मौके पर दिया जाता है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता से न सिर्फ स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा है बल्कि अपने विद्यार्थियों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है.

शिब शंकर पाल सम्मानित
निंगमारियो शिमरे सम्मानित

इस बात पर ध्यान दिलाते हुए कि प्रत्येक बच्चे में अलग-अलग क्षमताएं और प्रतिभा होती हैं, राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों की अलग-अलग जरूरतों एवं रुचियों को ध्यान में रखते हुए उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने की जरूरत है.

ललिता डी सम्मानित
विनीता दयाभाई राथौड़ सम्मानित

उन्होंने ऑनलाइन पुरस्कार समारोह के दौरान कहा, 'शिक्षकों को इस बात पर खास ध्यान देना चाहिए कि प्रत्येक विद्यार्थी की विभिन्न क्षमताएं, प्रतिभाएं, मनोविज्ञान, सामाजिक पृष्ठभूमि और पर्यावरण होता है. इसलिए, प्रत्येक विद्यार्थी की विशेष जरूरतों, दिलचस्पियों और क्षमताओं के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाना चाहिए.'

कमल किशार शर्मा सम्मानित
प्रमोद कुमार शुक्ला सम्मानित

राष्ट्रपति ने कहा, 'विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभा के संयोजन की प्राथमिक जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है. एक अच्छा शिक्षक व्यक्तित्व-निर्माता, समाज-निर्माता और राष्ट्र-निर्माता होता है.'

ओशक कुमार मोहनलाल परमार सम्मानित
जगतार सिंह सम्मानित

पढ़ें :-शिक्षक दिवस पर PM Modi ने दी बधाई, कहा- शिक्षक बिरादरी सराहना के पात्र

कोविंद ने अपने विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को बधाई दी.

एस मुनी रेड्डी सम्मानित
मिंगमा शेरपा सम्मानित

उन्होंने कहा, 'ऐसे शिक्षक मेरे विश्वास को मजबूत करते हैं कि आने वाली पीढ़ी हमारे योग्य शिक्षकों के हाथों में सुरक्षित है. शिक्षकों का हर किसी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है, लोग अपने शिक्षकों को आजीवन याद करते हैं. जो शिक्षक अपने छात्रों को स्नेह एवं समर्पण से शिक्षा देते हैं, उन्हें अपने छात्रों से हमेशा सम्मान मिलता है.'

जयसिंह सम्मानित
जयसुंदर वी सम्मानित

राष्ट्रपति ने शिक्षकों से अपने छात्रों को एक सुनहरे भविष्य की कल्पना करने और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने की योग्यता हासिल करने के लिए प्रेरित करने और सक्षम बनाने की अपील की.

सुरूचि गांधी सम्मानित
डॉ. हरिस्वामी दास सम्मानित

शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पहली बार 1958 में शुरू किए गए थे जिसका मकसद युवाओं की बुद्धि एवं भविष्य को आकार देने में शिक्षकों की उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता को मान्यता देना था.

चंदना दत्ता सम्मानित
खुर्शीद कुतुबुद्दीन शेख सम्मानित
रंगैया कादरला सम्मानित
डूडा सोरा सम्मानित

(पीटीआई-भाषा)

केपी भूषण श्रीधर सम्मानित
अशोक कुमार सथपति सम्मानित
आशा देवी के सम्मानित
उमेश रघुनाथ खोसे सम्मानित
अचला वर्मा सम्मानित
मौहम्मद अली सम्मानित
प्रसाद मणप्पारम्बिल भास्करन सम्मानित
विपीन कुमार सम्मानित
रामास्वामी पय्यावुला सम्मानित
प्रेम दास छेत्री सम्मानित
मनीष कुमार सम्मानित
मनोज कुमार सिंह सम्मानित
दीपक जोशी सम्मानित
जैसिंटा वालेलेंगज़ामी सम्मानित
ममता पलीवाल सम्मानित
फैजल एस एल सम्मानित
अजीत कुमार सेठी सम्मानित
बिनांदा स्वर्गियारी सम्मानित
हरिदास शर्मा सम्मानित
मैथ्यू के थॉमस सम्मानित
संजीव कुमार शर्मा सम्मानित
स्वीडनसुनुओ ज़ाओ सम्मानित
शक्ति पटेल सम्मानित
तृप्ति माहुर सम्मानित
Last Updated : Sep 5, 2021, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details