6. Delhi Unlock: जिम और योग संस्थानों को 50 फीसद के साथ खोलने की परमीशन, पढ़ें खबर
रेस्टोरेंट 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुल सकेंगे. 50% बैठने की क्षमता के साथ खुलेंगे बार. बार खोलने के लिए समय सीमा तय की गयी. दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुल सकेंगे बार. मार्केट, मार्केट काम्प्लेक्स, मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे.
7. भारत में ईयर 1 को लॉन्च करने के लिए नथिंग ने फ्लिपकार्ट संग किया करार
फ्लिपकार्ट भारत में नथिंग के बनाए गए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स ईयर 1 को लॉन्च करने में एक अहम भूमिका निभाएगा. आने वाले समय में ईयर 1 को लॉन्च करने के लिए कंपनी नथिंग फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप करने के लिए रोमांचित हैं क्योंकि इसके साथ वह भारत में कदम रखने जा रहे हैं.
8. अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम दिवस आज, जानें महत्व
27 जुन को अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम दिवस (Micro, Small and Medium-sized Enterprises Day) मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य वैश्विक अर्थव्यवस्था और सतत विकास में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमियों के योगदान के बारे में जनजागरूकता बढ़ाना है. इसी उद्देश्य के साथ महासभा ने आज के दिन सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यमों के दिवस की घोषणा की थी. जानिए, इस दिन की खासियत...
8. 27 जून: आज ही के दिन लगा था दुनिया का पहला एटीएम, जानिए कब और कहां
आज एटीएम का जन्मदिन है. 27 जून को ही दुनिया ने पहली बार एटीएम देखी. पहला एटीएम कहां लगा, किस बैंक का था और किसकी सोच की बदौलत आज हम इस मशीन से कभी भी पैसे निकाल सकते हैं.
9. भत्तों में वृद्धि का कोई आदेश जारी नहीं किया गया : वित्त मंत्रालय
वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत से संबंधित खबर का खंडन किया है। मंत्रालय ने कहना है कि इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.
10. बीजेपी में शामिल टीएमसी नेताओं की विचारधारा को भगवा बनाने को कार्यशाला आयोजित करेगा आरएसएस
इन कार्यशाला सत्रों का पाठ्यक्रम क्या होगा. परंपरागत रूप से, आरएसएस साल भर में केवल छह त्योहार मनाता है. भाजपा में नवागंतुकों को इन त्योहारों के महत्व और कार्यशालाओं में इनका पालन करने के लिए अनुष्ठानों का पाठ पढ़ाया जाएगा.