नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए. ईडी के सामने पेश होने से पहले राहुल पार्टी मुख्यालय गए. उनके साथ प्रियंका वाड्रा भी थीं. सोमवार को उनसे करीब दस घंटे से अधिक पूछताछ हुई थी. राहुल की ईडी में पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस ने एहतियातन कई रास्ते बंद किए, बावजूद इसके प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, अधीर रंजन चौधरी समेत कई कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ईडी ऑफिस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है.
दरअसल नेशनल हेराल्ड मामले की शिकायत भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने की थी. स्वामी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड की संपत्ति पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया है. इसी मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है. सोमवार को एजेंसी के अधिकारियों ने राहुल से कई घंटों तक पूछताछ की थी. उन्हें तीन घंटे के बाद लंच ब्रेक दिया गया और वह कोविड से पीड़ित अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने गए, जिनका सर गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके बाद वह वापस ईडी मुख्यालय पहुंचे, जहां देर रात तक उनसे फिर पूछताछ की गई.