पुणे: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की 142वीं पासिंग आउट परेड सोमवार को पुणे में आयोजित की गई. कार्यक्रम का आयोजन खेत्रपाल मैदान में किया गया जिसका नाम सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के नाम पर रखा गया है. एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने परेड की समीक्षा की. अकादमी में अंतिम क्षणों को क्वार्टर डेक के पास मार्च द्वारा चिह्नित किया गया.
कल हबीबुल्लाह हॉल में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 142वें पाठ्यक्रम का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत थे. इस बार 234 कैडेटों को जेएनयू की उपाधि से नवाजा गया. इसमें विज्ञान में 41 कैडेट, कंप्यूटर साइंस में 106 कैडेट और कला में 68 कैडेट शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान विदेश से आए 19 कैडेटों को भी डिग्रियां प्रदान की गईं.