दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं चाहते थे राम राज्य- नरेंद्र सिंह तोमर - मुरैना न्यूज

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में मुरैना पहुंचे. इस दौरान मंत्री तोमर ने मडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय राम राज्य नहीं चाहते थे. वे सिर्फ हिंदुत्व का परिचय दुनिया में फैलाना चाहते थे.

Minister Narendra Singh Tomar
Minister Narendra Singh Tomar

By

Published : Mar 14, 2021, 6:33 PM IST

मुरैना :केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में मुरैना पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय और पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश को हिंदू राष्ट्र बनाना नहीं चाहते थे. बल्कि हिंदू धर्म और संस्कृति को पूरी दुनिया में फैलाना चाहते थे. भारतीय जनता पार्टी आज उनके बताए मार्ग पर चलकर दुनिया भर में हिंदू संस्कृति को पहुंचाने का काम ही नहीं कर रही. बल्कि पूरी दुनिया हिंदू धर्म को स्वीकार कर रही है.

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

दीन दयाल उपाध्याय चाहते थे राम राज्य
केंद्रीय मंत्री से पूछा गया कि क्या दीनदयाल उपाध्याय भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहते थे? क्या भारतीय जनता पार्टी आज देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर है? इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के विकास की ओर ले जाने का काम कर रही है. उसने ना कभी तुष्टिकरण की राजनीति की थी और ना आज तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. वह सिर्फ और सिर्फ हिंदुत्व का परिचय दुनिया में फैलाना चाहती है और यही पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय चाहते थे.

नगरीय निकाय चुनाव: केंद्रीय मंत्री आज करेंगे कार्यकर्ताओं से चर्चा

हिंदू होने का प्रमाण दे रहे राजनीतिक दल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो राजनीतिक दल अभी तक तुष्टीकरण की राजनीति करते थे. वह भी अब तुष्टिकरण छोड़कर भाजपा के हिंदूवादी एजेंडे के पीछे चल रहे हैं. कई राजनीतिक दल कभी हिंदुओं को गाली देते थे, तो कभी वोट लेने के लिए मुसलमानों को गुमराह करते थे. लेकिन आज वे सभी तुष्टीकरण को भूल गए और अपने हिंदू होने और राम भक्त होने का प्रमाण देने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details