पटना:जेडीयू नेता व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर बड़ा हमला बोला है. शुक्रवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डुप्लीकेट पिछड़ा बताया (Narendra modi duplicate obc) हैं. ललन सिंह ने कहा कि मोदी ओरिजनल नहीं बल्कि डुप्लीकेट ओबीसी हैं.
ये भी पढ़ें - अपने करीबी गब्बू सिंह के बचाव में उतरे ललन सिंह- कहा जो विरोध में रहते हैं उनपर होती है IT की छापेमारी
PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द :जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी देश में घूम-घूमकर झूठ फैलाते हैं. जब भी चुनाव होता है, वे वोट मांगने आते हैं और लोगों से कहते है कि हमने ये काम कि वो काम किया. लेकिन कभी भी बेरोजगारी और मंहगाई पर बात नहीं करते हैं. जब मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिते तो चीता की बात करते हैं कि देश में चीता आ गया.
''पीएम मोदी ने गांधी मैदान से कहा था की वो अपने वादे को पूरा करेंगे नहीं तो वोट मांगने नहीं आएंगे. क्या हुआ उस वादे का. सभी के खाते में 15 लाख देने का, सभी को रोजगार देने का. इसलिए मैं कहता हूं कि वे बहरुपिया हैं.'' - ललन सिंह, जेडीयू अध्यक्ष
'चाय जब बनाने ही नहीं आता तो बेचेंगे कहां से' :ललन सिंह ने कहा कि गुजरात में अति पिछड़ा नहीं है. नरेंद्र मोदी गुजरात में जब मुख्यमंत्री बने तब अपने समाज को अति पिछड़ा में शामिल किया ये तो डुप्लीकेट हैं. ललन सिंह यहीं नहीं रुके कहां की अति पिछड़ा आरक्षण को लेकर इनका चेहरा बेनकाब हो गया है. हम लोग घर-घर तक पहुंचे और बताएं यह चाय बेचने वाला ढोंगी है. चाय जब बनाने ही नहीं आता है, तो बेचेंगे कहां से, चाय नहीं बेचते हैं.
मोदी, बीजेपी आरक्षण विरोधी- ललन सिंह:ललन सिंह ने कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी है. साजिश करके बिहार में निकाय चुनाव को रोक दिया. लेकिन आप चिंता मत कीजिए, जब तक यहां नीतीश कुमार हैं तक तक सब ठीक होगा. कोई गड़बड़ी नहीं होगी. नीतीश कुमार ने हमेशा अति पिछड़ा वर्ग को अधिकार और सम्मान देने का काम किया है. जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि अति पिछड़ों के आरक्षण के बगैर बिहार में निकाय चुनाव नहीं.
ललन सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार:वहीं जे़डीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दिए आपत्तिजनक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. बीजेपी नेता जनक राम ने कहा कि ऐसा बयान संगत और उम्र का तकाजा हैं.
केन्द्र सरकार पर निशाना : ललन सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार में बिहार से बीजेपी के कितने मंत्री हैं लेकिन एक भी अति पिछड़ा वर्ग से नहीं है. जबकि जदयू के 16 सांसद में से 5 सांसद अति पिछड़ा वर्ग से हैं. ललन सिंह ने बीजेपी को बहुरूपिया बताया और कहा आप लोग जागते रहिए नहीं तो बहुरूपिया आ जाएगा. अति पिछड़ा आरक्षण को लेकर ललन सिंह ने फिर से कहा कि नीतीश कुमार के रहते चिंता करने की जरूरत नहीं है लेकिन जागरूक रहना है. बिना आरक्षण के निकाय चुनाव नहीं होगा.
नेताओं को दिलायी गयी सदस्यता :दरअसल, पटना में जदयू में आज मिलन समारोह का आयोजन किया. बीजेपी, बसपा से कई नेता जदयू की सदस्यता ग्रहण की. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पवन चंद्रवंशी सहित कई नेताओं को जदयू की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर ललन सिंह ने अति पिछड़ा आरक्षण को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. ललन सिंह ने प्रधानमंत्री को ढोंगी तक बताया. ललन सिंह ने कहा बीजेपी का चरित्र ठीक नहीं है.