दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में नार्को-आतंकवाद बन रहा बड़ी चुनौती : मनोज सिन्हा - Police Training Centre PTC in Ganderbal district

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उसके द्वारा पैदा की जा रही नशा-आतंकवाद एक इस समय बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र से आतंकवाद का पूरा सफाया करने का प्रयास किया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

By

Published : Jul 31, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 6:50 PM IST

श्रीनगर:पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने रविवार को कहा कि 'पड़ोसी देश' से उत्पन्न होने वाला नशा-आतंकवाद एक बड़ी चुनौती है और सुरक्षा एजेंसियां ​​​​इस खतरे का मुकाबला करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कई इलाकों को आतंकवाद से मुक्त कर दिया गया है लेकिन पूरे क्षेत्र से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के प्रयास जारी हैं.

देखिये वीडियो

कश्मीर के गांदरबल जिले में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (PTC) में नए पुलिस जवानों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि पुलिस अन्य सुरक्षा बलों के साथ अपनी मानवीय और तकनीकी खुफिया जानकारी के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों को आतंकवाद और इसके पारिस्थितिकी तंत्र से मुक्त करने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए और अधिक किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नार्को-आतंकवाद तेजी से सबसे बड़ी चुनौती के रूप में उभर रहा है और अगर समय रहते इससे निपटा नहीं गया तो यह कैंसर का रूप ले सकता है.

उन्होंने कहा कि पुलिस बल इसी माध्यम से तकनीकी और सोशल मीडिया के दुष्प्रचार का मुकाबला करने की कला तेजी से सीख रहे हैं. सिन्हा ने कहा, हमें ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करके सोशल मीडिया के प्रचार का मुकाबला करना है और पुलिस बल उस मोर्चे पर कड़ी मेहनत कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन वर्षों से पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है और आने वाले समय में पुलिस बल को और अधिक कुशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (Director General of Police Dilbag Singh) ने कहा कि हमारा पड़ोसी (पाकिस्तान) जम्मू कश्मीर में मौजूद शांतिपूर्ण महाौल से खुश नहीं है और युवाओं को नशीले पदार्थों की ओर आकर्षित करके नार्को-आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहता है. डीजीपी ने कहा कि ड्रोन से हवा में गिराए जाने वाले नशीले पदार्थ और हथियार भेजे जा रहे हैं. डीजीपी ने कहा कि ड्रोन से हवा में गिराए जाने वाले नशीले पदार्थ और हथियार भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ​​​​इस खतरे को रोकने में सफल रही हैं. जम्मू-कश्मीर में नार्को-आतंकवाद को रोकने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है क्योंकि यह एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन हमारा पड़ोसी लगातार शांति भंग करने की साजिश रचता है.

ये भी पढ़ें - अमरनाथ में बाढ़ के बाद चला बचाव अभियान खत्म, कोई लापता नहीं: सिन्हा

Last Updated : Jul 31, 2022, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details