दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नारायण राणे को निचली अदालत से मिली जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट में भी याचिका

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जनआशीर्वाद यात्रा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी हुई है. राणे के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने राणे को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले नारायण राणे ने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का रुख कर गिरफ्तारी से संरक्षण का अनुरोध किया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्हें मंगलवार या बुधवार को महाड की अदालत में पेश किए जाने की संभावना है. देर रात खबर मिली की राणे को म्हाड की अदालत से जमानत मिल गई है.

uddhav
uddhav

By

Published : Aug 24, 2021, 3:10 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 11:09 PM IST

मुंबई : सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की अपील की है. महाराष्ट्र पुलिस ने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी से पहले महाराष्ट्र के रत्नागिरी के संगमेश्वर में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का मेडिकल परीक्षण कराया गया. राणे को म्हाड की निचली अदालत से जमानत मिल गई है.

इससे पहले राणे को 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान रत्नागिरि जिले के गलावली में हिरासत में लिया गया और पहले संगमेश्वर थाने ले जाया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नासिक पुलिस की एक टीम भी उन्हें हिरासत में लेने के लिए निकली थी, लेकिन मुंबई से 160 किलोमीटर दूर महाड में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में राणे को दोपहर करीब पौने तीन बजे रायगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया.

महाड में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 189 (लोक सेवक को नुकसान पहुंचाने की धमकी), 504 (लोक शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किया गया कृत्य), और 505 (वैमनस्य फैलाने वाली टिप्पणी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

गिरफ्तारी के बाद राणे के समर्थकों ने संगमेश्वर थाने के पास विरोध प्रदर्शन किया. हिरासत में लिए जाने के बाद एक डॉक्टर ने राणे की जांच की.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा था कि वे अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर से बेखबर हैं. उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा था कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मैंने कोई अपराध नहीं किया है. 15 अगस्त के बारे में कोई नहीं जानता तो क्या यह अपराध नहीं है? मैंने कहा था कि मैं थप्पड़ मार देता और यह अपराध नहीं है.

उद्धव को थप्पड़ मारने संबंधी राणे के बयान पर विवाद
बता दें कि केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने संबंधी ववादित बयाना दिया है जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. राणे ने दावा किया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं और इसी संदर्भ में मंत्री ने यह विवादित बयान दिया.

राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान कहा कि यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछताछ करते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.

नारायण राणे का वह बयान जिस पर मचा बवाल

यह भी पढ़ें-सीएम ठाकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं नारायण राणे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके राणे पहले शिवसेना में थे, जो बाद में कांग्रेस में आ गये और फिर, 2019 में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए.

राणे ने दावा किया कि 15 अगस्त को जनता को संबोधित करते समय ठाकरे यह भूल गए थे कि आजादी को कितने साल पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाषण के बीच में वह अपने सहयोगियों से पूछ रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस को कितने साल हुए हैं.

(एजेंसी)

Last Updated : Aug 24, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details