दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कॉर्बेट पार्क में अवैध निर्माण और 6000 पेड़ काटे जाने का मामला, नैनीताल हाईकोर्ट ने CBI को सौंपी जांच - जिम कॉर्बेट पार्क की जांच सीबीआई को

Corbett investigation to CBI कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण और 6 हजार पेड़ काटे जाने के मामले की जांच सीबीआई करेगी. आज नैनीताल हाईकोर्ट ने जनहित याचिका और स्वत: संज्ञान ली गई याचिका पर सुनवाई करते हुए ये फैसला दिया.

Nainital High Court
कॉर्बेट पार्क समाचार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 2:38 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 3:37 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में हो रहे अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान के खिलाफ दायर देहरादून निवासी अनु पंत और स्वतः संज्ञान लिए जाने वाली दो जनहित याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की. मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ ने मामले की जांच सीबीआई को दे दी है.

जिम कॉर्बेट पार्क में अवैध निर्माण की जांच सीबीआई को: इसके साथ ही नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य की अन्य जांच एजेंसियों से सीबीएआई का जांच में सहयोग करने को कहा है. कोर्ट ने आदेश की एक प्रति डायरेक्टर सीबीआई को शीघ्र भेजने के निर्देश दिए दिए हैं. पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि कोर्ट ने एक साल पहले पेड़ों के अवैध कटान के बारे में मुख्य सचिव को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया कि अभी तक छह हजार पेड़ काटे जा चुके हैं. अभी तक पांच जांच हो चुकी हैं. इसके बाद भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. पेड़ कटान के साथ साथ अवैध निर्माण भी अधिकारियों की शह पर हो रहे हैं.

पूर्व में मुख्य सचिव ने भी अपने शपथ पत्र में कहा था कि वे समय समय पर उच्च न्यायालय को की जा रही कार्रवाई के बारे में अवगत कराते रहेंगे. परंतु एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी उनके द्वारा किसी भी तथ्य के बारे में माननीय न्यायालय को अवगत नहीं कराया गया.

6000 पेड़ काटने की जांच सीबीआई करेगी: उच्चतम न्यायालय ने भी अपने आदेश में स्पष्ट किया था कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का एक भी वृक्ष नहीं काटा जा सकता. न ही कोई निर्माण कार्य किया जा सकता है. परंतु वर्तमान में फॉरेस्ट सर्वे के अनुसार 6000 से ज्यादा पेड़ काटे जाने के साथ साथ कई अवैध निर्माण कर दिए गए हैं, जो देवभूमि उत्तराखंड के लिए एक काला धब्बा है. विभागाध्यक्ष द्वारा गठित जोशी कमेटी के अनुसार कई अफसरों को जिम्मेदार ठहराया गया है, लेकिन इन शीर्ष अफसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट अवैध निर्माण मामले में चार्जशीट कोर्ट में पेश, विजिलेंस के शिकंजे में ये अधिकारी

बढ़ सकती है पूर्व कैबिनेट मंत्री की परेशानी: कॉर्बेट पार्क मामले की सीबीआई जांच के आदेश से पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. अभी इसी मामले में विजिलेंस जांच का सामना कर रहे हरक सिंह रावत के वन मंत्री रहते हुए कॉर्बेट नेशनल पार्क में टाइगर सफारी बनाए जाने का काम शुरू किया गया था. इस मामले पर विजिलेंस के छापे के दौरान ईटीवी भारत ने हरक सिंह रावत से फोन पर बात की थी. तब उन्होंने बताया था कि उनकी ओर से सभी लीगल पहलुओं को देखते हुए काम शुरू करवाया गया था. जहां तक बात अवैध पेड़ कटान और अवैध निर्माण की है उसको लेकर विजिलेंस अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि किसी ने कोई रिपोर्ट तैयार की है तो कानूनी रूप से इस पर वे अपना पक्ष रखेंगे. सीईसी की रिपोर्ट में सरकार को भी 6 महीने में इस मामले पर की गई कार्रवाई की जानकारी देने के लिए कहा जा चुका है. अब इस रिपोर्ट के सुप्रीम कोर्ट में सबमिट होने के बाद कोर्ट किस तरह के आदेश देती है? यह देखना दिलचस्प होगा. लेकिन हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई को जांच सौंपने से हरक जरूर मुश्किल में फंस गए हैं.

Last Updated : Sep 6, 2023, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details