कोहिमा : नगालैंड गोलीबारी (Nagaland firing) मामले की जांच के लिए गठित सेना की 'कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी' (सीओआई) (court of inquiry) टीम ने बुधवार को तिरु-ओटिंग इलाके में घटनास्थल का निरीक्षण किया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने उनके साथ सहयोग करने से इंकार किया.
नगालैंड के मोन जिले में चार दिसंबर को हुई गोलीबारी (Nagaland firing) की घटना के बाद सेना ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में तैनात एक मेजर जनरल के नेतृत्व में 'कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी' का आदेश दिया था. नगालैंड में उग्रवाद-रोधी अभियान के दौरान 15 आम नागरिकों की मौत हो गई थी, जिसके बाद राज्य में भारी आक्रोश पैदा हो गया था.
मोन जिले के पुलिस एवं प्रशासन के प्रतिनिधि भी टीम के साथ मौजूद रहे. गोलीबारी की घटना में कथित तौर पर शामिल रहे सुरक्षा बलों के कम से कम तीन कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे.