नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 5 और 6 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक की घोषणा की. इस बैठक में पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक 2024 के आम चुनाव पर चर्चा होगी. मामले की जानकारी रखने वालों ने कहा है कि नड्डा इस दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को समापन सत्र को वर्चुअली संबोधित कर सकते हैं.
पढ़ें: एआईयूडीएफ प्रमुख के बिगड़े बोल, हिंदू पुरुष अवैध संबंध बनाने के लिए देर से शादी करते हैं
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन शनिवार को है और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव रविवार को खत्म हो रहे हैं. इस बैठक में भविष्य की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है.