दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mysterious Fire: अचानक जलने लगते हैं झांसी के इस घर में रखे सामान, चमत्कार या कुछ और... - झांसी के घर में अचानक लग रही आग

झांसी के एक घर में बीते चार दिनों से अचानक आग लग जा रही है. इस आग की वजह से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई है. ग्रामीण आग की वजह पता नहीं लगा पा रहे हैं. आखिर इस रहस्यमयी आग को लेकर उन्होंने क्या कहा चलिए जानते हैं?

झांसी के इस घर में अपने आप जलने लगते हैं सामान.
झांसी के इस घर में अपने आप जलने लगते हैं सामान.

By

Published : Jan 23, 2023, 7:07 PM IST

झांसी के इस घर में अपने आप जलने लगते हैं सामान.

झांसीःजिले के खिरिया घाट गांव में इन दिनों एक मकान में अचानक आग लग जा रही है. इस रहस्यमयीय आग को लेकर हर कोई हैरान है. पीड़ित परिवार के मुताबिक अचानक कभी अलमारी में आग लग जा रही है तो कभी बेड जल रहा है. सभी कपड़े भी जलकर खाक हो चुके हैं. इस रहस्यमयीय आग की वजह किसी को समझ में नहीं आ रहा है. इस आग से परिवार बुरी तरह से बेहाल हो चुका है. परिवार के मुताबिक अब उनके पास पहनने तक के कपड़े नहीं बचे हैं. अलमारी में रखी पूंजी भी जलकर खाक हो चुकी है.


पूरा मामला झांसी के मोठ कोतवाली क्षेत्र में आने वाले खिरिया घाट गांव का है. यहां के रहने वाले मातादीन के पुत्र सुनील ने बताया कि उनका कच्चा मकान है. पिछले 4 दिनों से उनके घर में अचानक से आग लग जा रही है. कभी बंद बक्से में तो कभी घर में रखे राशन में. यहां तक की घर में रखा पैसा और जरूरी कागजात भी जलकर खाक हो गए. कुछ पता भी नही चल पाता की अचानक आग कैसे लग जाती है. आग बुझा-बुझाकर घर वाले परेशान हो गए हैं.

वहीं, मकान मालिक मातादीन की धर्मपत्नी पिंकी ने बताया कि पिछले 4 दिनों से उनके घर में आग लगने की घट रही थी. आज भी सुबह वैसा हुआ और घर में रखे सामान में अचानक रहस्यमयी तरीके से आग लगने लग गई. आज सुबह सबसे पहले आग उनके घर में रखी चारपाई में लगी. इसके बाद कुछ देर में ही उनके घर में रखी अलमारी के अंदर भी आग लग गई. फिर उनके बिस्तरों में आग लग गई. आग से उनके घर का सारा सामान जल गया. आग कैसे लग जाती है इसकी वजह समझ में नहीं आ रही है. वहीं, घरवालों का कहना है कि अब तो डर के चलते खाना भी बाहर बनाते हैं.

इस रहस्यमयी आग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं. हर कोई जानना चाहता है कि यह आग कैसे और क्यों लग रही है? यहां तक कि गांव के कुछ लोग इस घटना को भूत प्रेत से जोड़कर बता रहे हैं. मकान मालिक को किसी तांत्रिक को दिखाने की सलाह दी जा रही है. परिवार बेहद परेशान हैं. फिलहाल पुलिस को अभी तक इसकी सूचना नहीं दी गई है.

वहीं, मोठ अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर गाड़ी लेकर गए और लगभग तीन घंटे रहे. इस बीच किसी भी तरह की आग नहीं लगी. उन्होंने बताया कि ये आग किसी शरारती द्वारा भी लगाई जा सकती है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोग एक जगह इकट्ठा होकर बैठे रहते हैं और दूसरी जगह आग लग जाती है. परिवारवालों और गांव के लोगों को सलाह देकर आए हैं कि सभी लोग अलग अलग होकर बैठें, जिससे पता चल सके कि आग कौन लगा रहा है. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कभी इस तरह का मामला नहीं देखा कि किसी के बिना आग लगाए कोई आग लगी हो. फिलहाल ग्रामीण किसी बुजुर्ग को पूजा नहीं दिए जाने पर परेशान किए जाने की बात कह रहे हैं. सभी पूजा पाठ करने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Kaushambi की एक सभा में कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, वीडियो वायरल होने पर हिन्दू जागरण मंच दर्ज कराया मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details