दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंजली और विवेक की लव स्टोरी का खौफनाक अंत - प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहमोहम्मदपुर थाना (Qazi Mohammadpur Police Station) के पंखा टोली में सीए की तैयारी करने वाली छात्रा के आत्महत्या (Student Commits Suicide In Muzaffarpur) के बाद उसके ब्वॉयफ्रेंड ने जयपुर में 8वीं मंजिल से छलांग कर दे दी जान दे दी. पढ़ें पूरी खबर...

अंजली और विवेक की प्रेमकहानी का दर्दनाक अंत
अंजली और विवेक की प्रेमकहानी का दर्दनाक अंत

By

Published : Mar 25, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Mar 25, 2022, 2:28 PM IST

मुजफ्फरपुर/जयपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में CA की तैयारी कर रही छात्रा अंजली ने बीती रात खुदकुशी कर ली. इसकी जानकारी मिलते ही उसके ब्वॉयफ्रेंड विवेक ने भी जयपुर में 8वीं मंजिल से कूद कर खुदकुशी कर ली है. अब मृतक विवेक के परिजनों का आरोप है कि घरवालों की प्रताड़ना से तंग आकर अंजली ने खुदकुशी की. वहीं लड़की (अंजली) के भाई की धमकी से डरकर विवेक ने भी खुदकुशी कर ली.

आखिरी फोन कॉल की मिस्ट्री भी खुलीः अंजली के ब्वॉयफ्रेंड विवेक के भाई राहुल ने बताया कि आज सुबह अंजली के भाई ने ही विवेक को कॉल कर खुदकुशी करने की जानकारी दी थी. फोन पर अंजली के खुदकुशी के बारे में सुनते ही विवेक ने जयपुर में बिल्डिंग से कूद कर खुदकुशी कर ली. इसकी जानकारी परिवार के लोगों को वहां की पुलिस ने दी थी. जब विवेक का लास्ट कॉल डिटेल्स निकाला गया तो इसमें इस बात की जानकारी मिली थी. राहुल का आरोप है कि अंजली के भाई ने विवेक भैया को डराया-धमकाया होगा या टॉर्चर किया होगा. इस कारण भैया बिल्डिंग से कूद गए.

विवेक-अंजली के बीच रात में फोन पर हुई तकरारः बुधवार रात में अंजली और विवेक की बात हुई थी. बातचीत के दौरान मुजफ्फरपुर की एक लड़की जो इन दोनों की कॉमन फ्रेंड है वह भी कॉन्फ्रेंस कॉल में शामिल थी. घटना के बाद उसने राहुल को कॉल कर इसकी जानकारी दी है. कॉन्फ्रेंस कॉल में शामिल उस लड़की ने बताया कि कॉल के दौरान विवेक-अंजली के बीच हुई तकरार के बाद वह फिर से दोनों की दोस्ती करवा ही रही थी, लेकिन विवेक ने कॉल काट दिया और अपना मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर लिया. इसके कुछ देर बाद ही अंजली ने सुसाइड कर लिया.

ये भी पढ़ें :शिल्प की खूबसूरत इमारतों में से एक है यूपी का विधानभवन

विवेक और अंजली का 8वीं क्लास से था अफेयरः विवेक के भाई राहुल ने बताया कि भैया का अफेयर अंजली से 8वीं क्लास से ही था. दोनों साथ में ओरिएंट क्लब के एक स्कूल में पढ़ते थे. उसने भी कई बार अंजली से फोन पर बात की थी. विवेक चार साल पहले ही इंजीनियरिंग करने जयपुर चला गया था. अप्रैल में वह घर आने वाले थे. वहीं, मृतक के चाचा संजय साह ने बताया कि दोनों के अफेयर के बारे में उन्हें भी जानकारी थी.

कौन है अंजलीःबिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सीए की तैयारी करने वाली छात्रा अंजली का शव घर के बंद कमरे में पंखे से झूलते हुए मिला. सुबह देर तक कमरा बंद देख घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. घरवालों की सूचना के बाद काजी मोहम्मदपुर थाना के सब इंस्पेक्टर शशि कुमार भगत मौके पर पहुंचे. कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अंजली के शव पंखे से झुल रहा था. पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल बिहार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

क्या कहती है जयपुर पुलिस ? राजधानी के शिवदासपुरा थाना इलाके में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने प्रेमिका की खुदकुशी करने की सूचना मिलते ही आठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस के अनुसार पूर्णिमा इंजीनियरिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र विवेक कुमार ने फोन पर बात करते हुए (Jaipur Police Statement) आठवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि विवेक कुमार की प्रेमिका ने मुजफ्फरपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या की, जिसकी सूचना मिलने पर विवेक ने भी आठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

ये भी पढ़ें :Shocking incident in chattisgarh: अंबिकापुर में मासूम बेटी और बेटे को जहर देकर फांसी पर लटका पिता

विवेक और उसकी प्रेमिका ने बचपन में एक साथ ही पढ़ाई की थी और दोनों के बीच में पिछले काफी लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वहीं, दोनों के प्रेम-प्रसंग को लेकर परिवार वालों को एतराज था, जिसके चलते विवेक की प्रेमिका ने फंदा लगाकर तो विवेक ने आठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. दोनों ही मृतक बिहार के रहने वाले हैं. फिलहाल, पुलिस ने विवेक के शव को महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा कर उसके परिजनों को सूचना दी है. मृतक के परिजनों के शुक्रवार को जयपुर आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

Last Updated : Mar 25, 2022, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details