मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में गुरुवार को हुए नाव हादसे में अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं, इनमें एक बच्चा और दो युवक शामिल है. शुक्रवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. इस दौरान तीनों के शव बरामद हुए. इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ेंःMuzaffarpur Boat Capsized: घटना के दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 10 बच्चे अब तक लापता
मुजफ्फरपुर नाव हादसे की LIVE तस्वीरें: बिहार के मुजफ्फरपुर में नाव हादसा का वीडियो सामने आया है. देखा जा सकता है कि किस तरीके से नाव बागमदी नदी में पलट गई. नाव से नदी में गिरे बच्चे तेज धार में बह रहे हैं. इसी बीच नजर पड़ते ही लोग बचाने के लिए नदी में कूद रहे हैं. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने 20 बच्चों को बचाया, लेकिन 10 बच्चे नदी में समा गए. घटना की सूचना मिलने के बाद 7 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन 10 बच्चों का पता नहीं चला है. घटना के दूसरे दिन आज सुबह से ही रेस्क्यू जारी है.
मुजफ्फरपुर नाव हादसे में तीन शव बरामद :घटना जिले के बेनीवाद ओपी के मधुरपट्टी गांव की है, जहां गुरुवार को बागमती नदी में 30 बच्चे सवार नाव पलट गई थी. इस दौरान लोगों ने काफी मशक्कत के बाद 20 बच्चों को नदी से किसी तरह निकाला गया, लेकिन 10 बच्चो का पता नहीं चल सका. आज सुबह रेस्क्यू टीम ने एक बच्चा और दो युवकों के शव बरामद किए हैं.
दूसरे दिन भी रेस्क्यू जारी : घटना के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह से ही बच्चों की तलाश की जा रही है. NDRF और SDRF की टीम की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. नदी में कई जगह पर जाल लगाया गया है. गुरुवार को घटना के बाद 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली थी. इधर, बच्चों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
सीएम ने दिए जांच के आदेशः नदी में डूबे बच्चों के परिजनों के अनुसार सभी बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. इधर, घटना की सूचना पर अधिकारी छानबीन में जुटे हुए हैं. सीएम नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार को जांच करने का आदेश दिए हैं.