बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में कुछ महीने पहले एक युवक ने चूहे को बड़ी बेदर्दी से मार दिया था. इस घटना में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चार्जशीट दाखिल की थी. पशु क्रूरता की ऐसी ही एक और घटना हुई है. इस पर युवक ने बंदर की हत्या की है. मुस्लिम युवक ने बंदर को लाठी से इस कदर पीट की उसकी मौत हो गई.
इसके बाद उसके शव को लाठी से ही सड़क पर उछालते हुए कचरे के ढेर के पास ले गया और फेंक दिया. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक की पहचान करके उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरोपी युवक मुस्लिम समुदाय का हैःयुवक का नाम रिजवान बताया जा रहा है. इस मामले की जानकारी होने पर पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने पशु क्रूरता की धारा के तहत मामला दर्ज कराया है. पूरा मामला थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के दांवरी गांव का है. यहां का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में गली में एक युवक डंडे से बंदर के बच्चे को बेरहमी से पीटत हुआ दिख रहा है. कई बार प्रहार करने के बाद बच्चा चीखते हुए अधमरा हो जाता है, तो युवक डंडे से उसे उछालना शुरू कर देता है.