दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बदायूं में चूहे की हत्या के बाद अब बंदर को जान से मारने की हुई घटना, वीडियो वायरल - Viral Video

उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में मुस्लिम युवक ने बंदर को लाठी से इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई. इसके बाद लाठी से ही बंदर के शव को उछलता हुआ सड़क किनारे कीचड़ में फेंक दिया. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल (Video Viral) होने पर पुलिस हरकत में आई और युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 1:19 PM IST

बदायूं में बंदर की हत्या का वायरल वीडियो.

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में कुछ महीने पहले एक युवक ने चूहे को बड़ी बेदर्दी से मार दिया था. इस घटना में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चार्जशीट दाखिल की थी. पशु क्रूरता की ऐसी ही एक और घटना हुई है. इस पर युवक ने बंदर की हत्या की है. मुस्लिम युवक ने बंदर को लाठी से इस कदर पीट की उसकी मौत हो गई.

इसके बाद उसके शव को लाठी से ही सड़क पर उछालते हुए कचरे के ढेर के पास ले गया और फेंक दिया. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक की पहचान करके उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

आरोपी युवक मुस्लिम समुदाय का हैःयुवक का नाम रिजवान बताया जा रहा है. इस मामले की जानकारी होने पर पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने पशु क्रूरता की धारा के तहत मामला दर्ज कराया है. पूरा मामला थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के दांवरी गांव का है. यहां का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में गली में एक युवक डंडे से बंदर के बच्चे को बेरहमी से पीटत हुआ दिख रहा है. कई बार प्रहार करने के बाद बच्चा चीखते हुए अधमरा हो जाता है, तो युवक डंडे से उसे उछालना शुरू कर देता है.

वीडियो में क्रूरता साफ-साफ दिख रहीःयुवक उसे पीटते और उछालते हुए गांव के बाहरी इलाके में ले जाता है. जबकि पीछे उसका साथी भी डंडा लेकर चलता दिखा है. वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने पशु क्रूरता की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वही पशु प्रेमी ने बंदर के बच्चे की तलाश की मगर उसके शव का कोई पता न चल सका है.

वायरल वीडियो 26 जुलाई का बताया जा रहाःपहले युवक ने बंदर के बच्चे को घूरे पर फेंक दिया। जबकि बाद में उसे डंडे से उछालकर कीचड़ भरे गड्ढे में फेंक दिया. वीडियो 26 जुलाई का बताया जा रहा है. इस मामले पर एसपी देहात अजय प्रताप सिंह ने बताया की एक वीडियो थाना फैजगंज बेहटा का सामने आया था, जिस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. वीडियो में बंदर के साथ क्रूरता की गई है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ की एक लड़की ने भी पाकिस्तानी युवक से की थी शादी, फिर क्या हुआ... जानिए पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details