दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुस्लिम समाज अपनी भूल सुधारे, तभी भाजपा को हराना संभव: मायावती - former cm of uttar pradesh mayawati

बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ने भाजपा और सपा पर विधानसभा चुनाव में मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि मुस्लिम समाज सपा को एकतरफा वोट देने की अपनी भूल को सुधारे, तभी भाजपा को यहां हराना संभव होगा.

मायावती
मायावती

By

Published : Mar 29, 2022, 1:02 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (former cm of uttar pradesh mayawati) ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर विधानसभा चुनाव में मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को दावा किया कि मुस्लिम समाज सपा को एकतरफा वोट देने की अपनी भूल को सुधारे, तभी भाजपा को यहां हराना संभव होगा.

मायावती ने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश में सपा एवं भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत जग-जाहिर है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम कराकर (हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके) यहां भय एवं आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ और उसने सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की. इस भूल को सुधार कर ही भाजपा को यहां हराना संभव है. उल्लेखनीय है कि राज्‍य विधानसभा की 403 सीटों के चुनाव के 10 मार्च को आए परिणाम में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 273, सपा गठबंधन को 125, कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो-दो सीट मिलीं जबकि बसपा मात्र एक सीट पर सिमट कर रह गई.

पढ़ें :100 दिन में योगी सरकार देगी 20K सरकारी समेत 70K नौकरियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details