दिल्ली

delhi

मुस्लिम परिवार ने स्थापित की मां दुर्गा की मूर्ति, कहा- अल्लाह के साथ देवी-देवताओं में भी गहरी आस्था

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 3:24 PM IST

अलीगढ़ में एक मुस्लिम परिवार (muslim family maa durga puja) ने नवरात्रि में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की. इसके अलावा व्रत भी रखा. परिवार के हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के लिए इस तरह का कदम उठाने की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat

अलीगढ़ में मुस्लिम परिवार ने रखा नवरात्रि का व्रत.

अलीगढ़ :शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज से हो चुकी है. भक्तों ने कलश स्थापना कर मां दुर्गा की आराधना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शहर के एक मुस्लिम परिवार ने भी अनूठी पहल करते हुए अपने घर में मां की मूर्ति स्थापित की है. परिवार ने व्रत भी रखा है. मुस्लिम परिवार ने सनातन धर्म के अनुसार पूजा-पाठ किया. परिवार का कहना है कि अल्लाह के साथ देवी-देवताओं में भी उनकी गहरी आस्था है. हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया है.

परिवार बोला- फतवे का नहीं पड़ता कोई फर्क :पुराने शहर की रहने वाली रूबी ने रविवार को नवरात्रि की शुरुआत पर बाकायदा सनातन धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार घर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की. परिवार ने व्रत रखकर मां की आराधना की. परिवार का कहना है कि वे हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म को मानते हैं. देश में अमन कामय रहे, इसके लिए भगवान और अल्लाह दोनों की इबादत करते हैं. अगर कोई उन्हें मां दुर्गा का पूजा-पाठ करने से रोकता है, फतवे जारी करता है तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे अल्लाह और भगवान को मानते रहेंगे.

नवरात्रि पर मुस्लिम परिवार ने रखा व्रत.

अल्लाह और भगवान की करती हैं इबादत :बता दें कि मुस्लिम परिवार से संबंध रखने वाली रूबी के पति आसिफ भी उनका सहयोग करते हैं. रूबी भारतीय जनता पार्टी का जयगंज महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष भी हैं, पिछले कई वर्षों से रूबी गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा भी स्थापित करती रहीं हैं. वह नवरात्रि में मां की मूर्ति स्थापित कर व्रत भी रखती हैं. इस बार भी उन्होंने ये सिलसिला कायम रखा. पूर्व में कई बार रूबी पर जानलेवा हमले हो चुके हैं. कई मौलाना फतवे भी जारी कर चुके हैं. रूबी को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है. रूबी का कहना है कि वह ईश्वर और अल्लाह दोनों को मानती हैं. दोनों की ही इबादत करती हैं.

यह भी पढ़ें :मुस्लिम महिला ने घर में की गणपति मूर्ति की स्थापना, पिछले साल मौलानाओं ने जारी किए थे फतवे

श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के बाद रूबी आसिफ खान बोलीं, मनाते रहेंगे देश के सभी त्यौहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details