केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के घर में हत्या. देखें खबर लखनऊ : राजधानी लखनऊ के दुबग्गा स्थित केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर पर उसके मित्र विनय श्रीवास्तव की हत्या हो गई. विनय श्रीवास्तव के सर पर गोली लगी वही मौके से मंत्री के बेटे विकास किशोर की लाइसेंसी पिस्टल बरामद की गई है. घटना के बाद से विनय श्रीवास्तव के घर पर मातम का माहौल है. बड़ी संख्या में आस पड़ोस के लोग घर पर सांत्वना देने के लिए पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में केद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर युवक की हत्या, बेटे की पिस्टल से चली गोली
विनय श्रीवास्तव के घर पर मौजूद पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने भी मंत्री व उसके बेटे विकास किशोर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि इस पूरी घटना के पीछे विकास किशोर जिम्मेदार है. पुलिस को इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच करनी चाहिए. महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. महिला ने कहा कि जब विकास किशोर की विनय श्रीवास्तव से इतनी अच्छी दोस्ती थी तो फिर वह अब तक उससे मिलने के लिए क्यों नहीं आया. सवाल यह भी है कि अपनी पिस्तौल को वह छोड़कर घर पर क्यों गया. इस पूरी घटना के पीछे साजिश महसूस होती है.
विनय श्रीवास्तव के छोटे भाई विक्रांत श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि मेरे भाई विनय श्रीवास्तव और विकास किशोर के बीच में गहरी दोस्ती थी. दोनों ज्यादातर समय साथ नहीं बिताते थे. मेरा भाई विकास श्रीवास्तव के लिए ही काम करता था, लेकिन जिस तरह से घटना हुई है. उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे पहला सवाल है कि आखिर आशू भैया अपनी पिस्तौल छोड़कर क्यों गए. वह जहां जाते थे भाई को साथ लेकर जाते थे, कल वह अपने साथ भाई को लेकर क्यों नहीं गए.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में हत्या के वक्त दिल्ली में था केंद्रीय मंत्री का बेटा फिर भी दोषी, जानिए वजह