दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंध विश्वास की इंतहा: बड़े बेटे की जान बचाने के लिए मां ने बेटी की बलि दी

बारां के अंता क्षेत्र में एक महिला ने अंधविश्वास के चलते (Murder in Superstition) अपने बड़े बेटे की जान बचाने के लिए 12 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By

Published : Nov 6, 2022, 4:17 PM IST

Murder in Superstition, Mother killed daughter in Baran
बड़े बेटे की जान बचाने के लिए मां ने बेटी की बलि दी.

बारां. 21वीं सदी में जहां समाज लड़के और लड़कियों के समान अधिकार की बात कर रहा है तो वहीं समाज का एक वर्ग ऐसा भी है जो आज भी अंधविश्वास में जी रहा है. बारां जिले में अंधविश्वास का एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिले के अंता क्षेत्र में एक मां ने अपने बड़े बेटे की जिंदगी बचाने को लेकर छोटी बेटी की गला (Mother killed daughter in Baran) घोंटकर हत्या कर दी. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

डीएसपी तरुण कांत सोमानी ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी महिला रेखा हाड़ा अपने 16 वर्षीय बड़े बेटे निकेंद्र सिंह से बहुत प्यार करती थी लेकिन बेटे के दिल में छेद होने के कारण उसकी तबीयत को लेकर हमेशा परेशान रहती थी. इससे उसकी खुद की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती थी. आरोपी महिला का कहना था की उसे सपना आता था कि वह किसी की बलि दे देगी तो उसका बड़ा बेटा ठीक हो जाएगा.

बड़े बेटे की जान बचाने के लिए मां ने बेटी की बलि दी.

पढ़ें.Tushar Murder Case: अवैध संबंधों को छुपाने के लिए मां ने गला घोंट कर की थी अपने ही बच्चे की हत्या

ऐसे में आरोपी ने कुछ दिन पूर्व अपने पति शिवराज पर भी धारदार हथियार से हमला किया था, लेकिन उसकी नींद खुल जाने (Woman attacked husband and younger son) पर वह बच गया. महिला ने शनिवार को 12 वर्षीय बेटी संजना तथा 7 वर्षीय छोटे बेटे सिंघम पर हमला किया. छोटा बेटा सिंघम अपनी जान बचा कर किसी तरह भाग निकला लेकिन बेटी संजना को महिला ने पकड़ लिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज करने के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृत बेटी संजना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details