लखनऊः मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) के घर रायबरेली पुलिस की छापेमारी पर शायर और उनके परिजनों ने पुलिस के खिलाफ गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. आरोप है कि आधी रात काे पुलिस बिना की वारंट के उनके घर में घुस आई और चारों तरफ छानबीन करने लगी. पुलिसकर्मियों के साथ कोई भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. मुनव्वर राणा की दोनों बेटियां सुमैया राणा और उरूषा राणा के आरोप हैं कि पुलिस ने महिलाओं के साथ अभद्रता भी की. मोबाइल छीन लिया. इतना ही नहीं धमकी दी कि अपने साथ ले जाएंगे.
भारतीय राजनीति में सक्रिय मुनव्वर राणा की दोनों बेटियों ने पुलिस के साथ सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों ने कहा कि हमें हिंदुस्तान के कानून पर भरोसा है, न्याय जरूर मिलेगा. 'ईटीवी भारत' ने शायर मुनव्वर राणा, उनकी बेटी सुमैया राणा और उरूषा राणा से बात की. बता दें कि सुमैया राणा समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं वहीं छोटी बेटी उरूषा राणा महिला कांग्रेस में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं.
सुमैया राणा ने बताया पूरा घटनाक्रम
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा (Sumaiya Rana, National Spokesperson of Samajwadi Party and daughter of Munavwar Rana) ने ईटीवी भारत (ETV India) काे बताया कि 'रात 12:30 बजे के आसपास कुछ पुलिसकर्मी आए थे. कुछ सादे कपड़ों में थे. पुलिस गुंडों के वेश में थी या गुंडे थे, इसके बारे में क्या कहा जाए. उनके पास कोई वारंट भी नहीं था. जबरन रात में घर में घुसकर पुलिस ने महिलाओं के साथ अभद्रता की. पिताजी काफी दिनाें से बीमार हैं इसकी भी फिक्र नहीं की. पुलिस ने ऐसे घर में रात के अंधेरे में छापेमारी की जो घर काफी प्रतिष्ठित है. मुनव्वर राणा का नाम ही काफी है. ये पुलिसिया कार्रवाई गलत है, इसमें कहीं न कहीं सरकार की शह जरूर है. सुमैया राणा का कहना है कि सीएए और एनआरसी के मुद्दे में भी मेरा नाम घसीटा गया था. हमें हिंदुस्तान के कानून पर भरोसा है न्याय जरूर मिलेगा.'
क्या कहती हैं उरूषा राणा
शायर मुनव्वर राणा की छोटी बेटी उरूषा राणा ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत में पुलिस की इस तरह की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि 'पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की है. भांजी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. घर की महिलाओं को धमकाया. पापा से भी सही से पेश नहीं आई. मैं इसमें कोई राजनीति करना नहीं चाहती और कोई राजनीति होनी भी नहीं चाहिए. अभी मैं सरकार को इसका जिम्मेदार नहीं मानती हूं. यह पुलिस प्रशासन की कार्रवाई है, जो गलत है.'
ये है पूरा मामला
बीते 28 जून को मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा ने रायबरेली में शहर कोतवाली में खुद पर फायरिंग का मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में उन्होंने बताया है कि वे अपनी कार से त्रिपुला चौराहे के पास संचालित पेट्रोल पंप से ईंधन लेकर निकल रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों ने कार पर फायरिंग की थी. तबरेज का कहना है कि वह अपनी लाइसेंसी गन लेकर नीचे उतरे तो बदमाश मौके से भाग गए. दोनों बदमाशों ने अपने चेहरे को ढक रखा था.