मुंबई : महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने भाइयों को अंधेरे में रखकर 100 करोड़ रुपये की संपत्ति एक डेवलपर को बेच डाला. जबकि इस संपत्ति में सभी भाई-बहन का बराबर का हिस्सा था. इस घटना को अंजाम देने के बाद से महिला फरार थी. लेकिन इस मामले में मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब मामले में उसके अन्य रिश्तेदारों की संलिप्तता की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल मुंबई की आबिदा इस्माइल ने अपने रिश्तेदारों को सौ करोड़ रुपये का चूना लगाया, जिसकी भनक लगते ही परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस आबिदा की तलाश शुरू कर दी. देश के कोने-कोने से महिला का पता लगाने के लिए कई थानों को इस घटना की जानकारी दी गई. तभी महिला का पता कर्नाटक से लगा. कर्नाटक स्थित मैसूर के एक होटल से महिला को गिरफ्तार किया गया. आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संग्राम सिंह निशानदार ने बताया, "आबिदा इस्माइल नामक महिला को कुछ दिन पहले मैसूर से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल वह भायखला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. मामले की आगे की जांच जारी है."