मुंबई:Google के CEO सुंदर पिचाई पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगा है. इसके बाद बुधवार को मुंबई पुलिस ने सुंदर पिचाई के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया है. सुंदर पिचाई के अलावा गूगल के पांच अन्य अधिकारियों पर भी केस दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस ने कहा कि कोर्ट के निर्देश पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और कंपनी के पांच अन्य अधिकारियों के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने आरोप लगाया था कि गूगल ने अनाधिकृत व्यक्ति को अनुमति दी थी कि वो उनकी फिल्म 'एक हसीना थी एक दीवाना था' को यूट्यूब पर अपलोड करे. अब इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
कॉपीराइट उल्लंघन मामले में सुंदर पिचाई समेत 5 अन्य पर मामला दर्ज पढ़ेंः गूगल ने कॉपीराइट मामले में बोलो इंडिया ऐप को प्लेस्टोर से हटाया
शिकायतकर्ता का कहना है कि गूगल के इस कदम की वजह से उन लोगों ने करोड़ों रुपये की कमाई की और उन्हें (फिल्ममेकर का) करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था. शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर सुंदर पिचाई के अलावा गौतम आनंद (यूट्यूब के MD) समेत दूसरे गूगल के अधिकारियों के खिलाफ कॉपीराइट की धाराओं 51, 63 और 69 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले मंगलवार को सरकार की तरफ से गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को भी पद्म भूषम सम्मान देने का ऐलान किया गया था. सम्मान मिलने के ऐलान के एक दिन बाद ही सुंदर पिचाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सुंदर पिचाई साल 2014 में गूगल के हेड बने थे. इसके बाद साल 2019 में उन्हें गूगल के साथ ही एल्फाबेट का सीईओ बना दिया गया था.