मुंबई : संमुद्री साइक्लोन तौकते को लेकर बीएमसी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मुंबई के अलग-अलग कोविड सेंटरों में भर्ती कोरोना मरीजों को ऐहतियातन दूसरे जगहों पर शिफ्ट करने की तैयारी पूरी की जा चुकी है.
दहिसर के जंबो कोविड सेंटर में करीब 240 मरीज है, जिसमें 80 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है और लगभग 160 मरीजों को आवश्यकतानुसार दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा.
दहिसर जंबो कोविड सेंटर की डीन दीपा श्रेयन ने बताया कि सेंटर में मौजूद 160 मरीजों में से 100 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है, इसलिए उन्हें गोरेगांव के नेस्को कोविड सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा. बाकि 60 मरीजों को सीसीटू केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा.
इसके अलावा यदि साइक्लोन काफी तीव्रता से आता है, तो आईसीयू में भर्ती 85 मरीजों को भी दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा.