दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IPL: ईशान के धमाके से मुंबई ने राजस्थान को दी मात, Playoff में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

आईपीएल 2021 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच लो-स्कोरिंग मुकाबला खेला गया. सिर्फ 91 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने राजस्थान को आठ विकेट से मात दी. पहले मुंबई के बॉलर्स ने राजस्थान को 100 रनों के अंदर समेट दिया और बाद में ईशान किशन की धमाकेदार पारी से नौ ओवर्स के भीतर ही जीत हासिल कर ली.

Mumbai Indians  Rajasthan Royals  Mumbai Indians won by 8 wkts  IPL 2021  मुंबई इंडियंस  राजस्थान रॉयल्स  आईपीएल 2021  खेल समाचार  Sports News
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स

By

Published : Oct 6, 2021, 6:31 AM IST

शारजाह:नाथन कोल्टर नाइल (4/14) की शानदार गेंदबाजी के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (नाबाद 50) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ और राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 90 रन ही बना सकी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने ईशान के 25 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी के दम पर 8.2 ओवर में दो विकेट पर 94 रन बनाकर मैच जीता. राजस्थान की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया को एक-एक विकेट मिला.

इस जीत के साथ ही मुंबई के 13 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं और उसने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. जबकि राजस्थान की टीम का इस हार के साथ ही आईपीएल के इस सीजन में सफर लगभग खत्म हो गया है और उसे 13 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का एलान

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने मुंबई को भले ही तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन वह 13 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ईशान ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई और दोनों ने तेजी से रन बनाए. हालांकि, सूर्यकुमार आठ गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मुंबई की पारी में हार्दिक पांड्या पांच रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले, राजस्थान ने सधी हुई शुरुआत की तथा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और एविन लुइस ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े. इस बढ़ती साझेदारी को कोल्टर नाइल ने जायसवाल (12) को आउट कर तोड़ा. इसके बाद लुइस भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया. लुइस ने 19 गेंदो में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:सूर्यकुमार और ईशान भारतीय टीम में शामिल होने के बाद ढीले पड़ गए हैं: सुनील गावस्कर

इसके बाद राजस्थान के लगातार विकेट गिरने लगे और उसने मात्र नौ रन के अंतराल पर तीन विकेट गंवाए. पहले कप्तान संजू सैमसन (3) फिर शिवम दुबे (3) और ग्लेन फिलिप्स (4) रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने छठे विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी की पर तेवतिया (12) को मुंबई के लिए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे जेम्स नीशम ने आउट कर राजस्थान को एक और झटका दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस गोपाल खाता खोले बिना सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए. गोपाल को बुमराह ने आउट किया.

मिलर (15) सकारिया (6) को कोल्टर नाइल ने आउट किया. राजस्थान की पारी में मुस्ताफिजुर छह रन बनाकर जबकि राजस्थान के लिए डेब्यू कर रहे कुलदीप यादव खाता खोले बिना नाबाद रहे. मुंबई की ओर से कोल्टर नाइल ने चार, नीशम ने तीन जबकि बुमराह ने दो विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details