दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई के बिल्डर को ब्लैकमेल कर मांगे रुपये, केस दर्ज

सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के बीच इसका इस्तेमाल करने वाले लोग शातिर अपराधियाें के निशाने पर हैं. ऐसे ही एक मामले में मुंबई के एक बिल्डर को ब्लैकमेल कर पैसे की मांग की गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

sextortion morphed videos
मुंबई के बिल्डर को ब्लैकमेल कर मांगे रुपये

By

Published : Aug 11, 2022, 9:55 PM IST

मुंबई:सोशल मीडिया से फोटो मॉर्फ कर रंगदारी वसूलने का मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया अंधेरी इलाके में हुआ है. एक हैरान कर देने वाली घटना में कंस्ट्रक्शन सेक्टर की एक नामी कंपनी के डायरेक्टर से पैसे की मांग की गई है. जुहू पुलिस ने बिल्डर की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

26 साल का शिकायतकर्ता एक नामी कंस्ट्रक्शन कंपनी की डायरेक्टर है. उनका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है. शिकायत के मुताबिक उन्हें रविवार को इंस्टाग्राम पर एक महिला से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली. उस अनुरोध को स्वीकार करने के बाद सोमवार को महिला ने मैसेज किया कि मुझे पहचाना? इसके बाद डायरेक्टर और अंजान महिला ने इंस्टाग्राम पर चैटिंग शुरू कर दी. महिला ने निर्देशक से पूछा कि क्या वह वीडियो कॉल कर सकती है.

डायरेक्टर के राजी होने के बाद महिला ने उन्हें वीडियो कॉल किया. कॉल कनेक्ट होने के बाद महिला अश्लील हरकत करने लगी. शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने फोन काट दिया तो महिला ने जिस दौरान कॉल कनेक्ट हुई थी, उसका वीडियो बनाकर भेज दिया. इस तरह 70 हजार रुपये की रंगदारी मांगी गई. रुपये नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी दी. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए उनके चाचा को क्लिप भेज दी. शिकायतकर्ता के चाचा ने इसके बारे में उसे बताया.

उसके बाद शिकायतकर्ताओं के दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी फोन किया और बताया कि उन्हें भी इस तरह से प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई है. शिकायतकर्ता ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें- बंगाल में बढ़ रहे सेक्सटॉर्शन के मामले, सतर्क रहें : साइबर एक्सपर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details