लखनऊ :सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की पुस्तक 'राजनीति के उस पार' का विमोचन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में किया. इस दौरान इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का मंच ठहाकों से गूंज उठा. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कवि कुमार विश्वास को समाजवादी पार्टी में शामिल होने की बात कही. दरअसल, कुमार विश्वास जब अपना संबोधन देकर आए तो मुलायम सिंह यादव ने हिंदी के वरिष्ठ कवि उदय प्रताप के कान में कहा कि कुमार विश्वास यदि कहीं नहीं हैं तो वह समाजवादी पार्टी में आ जाएं. उदय प्रताप ने जब यह बात सभी को बताई तो सुनते ही कुमार विश्वास व अखिलेश यादव सहित मंच पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
इस दौरान कवि उदय प्रताप सिंह ने कहा कि कुमार विश्वास को जब हमने पहली बार सुना था, तभी समझ गए थे कि वह कवि कुल के पंडित होंगे. कवि कुमार विश्वास भारत ही नहीं, दुनिया भर में प्रसिद्ध कवि के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अभी नेताजी हम से कान में कह रहे थे कि अगर ये कुमार विश्वास कहीं नहीं हैं, तो क्यों नहीं सपा में बुला लेते हो. इसके बाद कुमार विश्वास और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हंसने लगे. इस दौरान कुमार विश्वास ने अपना चेहरा हाथ से छिपाने की कोशिश की.
कार्यक्रम में कवि डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि वह इस सभा में हैं तो सभा के बाहर भी चर्चा है. लोकतंत्र में यही होता है. मुलायम सिंह यादव एक विचार ही नहीं एक इमोशन भी हैं. उन्होंने कहा कि 'राजनीति के उस पार' का मतलब सभी विचारों के लोगों का साथ बैठना है. एक कमी जरूर दिखी कि भाजपा नेता कार्यक्रम में नहीं दिखे. दिखते दो यही राजनीति की खूबसूरती होती.