प. चंपारण : साइबर अपराध के एक मामले में हरियाणा पुलिस बिहार के बगहा पहुंची. पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर हरियाणा ले गई. उसका बड़ा भाई फरार है. चौतरवा थाने में तैनात होमगार्ड मार्कण्डेश्वर सिंह के बेटे सुमंत सिंह की तलाश में पुलिस पहुंची थी, लेकिन वह फरार हो गया. उसके छोटे भाई सुगंध सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, पेशे से M-Tech इंजीनियर सुमंत सिंह और उसके भाई सुगंध सिंह को हरियाणा पुलिस एक साइबर क्राइम के मामले में तलाश कर रही थी. इन दोनों पर 1.30 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप है. जानकारी मिली कि वह गुड़गांव में किसी प्राइवेट कंपनी में काम किया करता था. काम छोड़ कर साइबर अपराध करने लगा था.
गौरतलब है कि साइबर अपराध का जांच करने जब हरियाणा से 10 सदस्यीय टीम बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाने में पहुंची तो हड़कंप मच गया. टीम ने बुधवार की सुबह चौतरवा थाना क्षेत्र के चौबरिया गांव निवासी मार्कण्डेश्वर सिंह के घर पर छापेमारी कर उनके छोटे बेटे सुगंध सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद हरियाणा पुलिस ने चौतरवा थाना में आकर मामले की लिखित रूप में जानकारी दी.